आवागमन की समस्या के कारण मतदान नहीं कर पायेंगे कई मतदाता छातापुर. प्रखंड के लाल गंज पंचायत में आवागमन की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस बार के चुनाव में मतदान नहीं कर पाने कि चिंता सता रही है. दरअसल बारहों मास प्रवाहित रहने वाली दो-दो नदियां पंचायत को कई भागों मे विभक्त करती हैं. इन नदियों पर पुल नहीं रहने के कारण सैकड़ों मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंच पाना एक चुनौती और जोखिम भरा साबित हो सकता है. मुखिया प्रमीला देवी सहित दर्जनों मतदाताओं ने बीडीओ छातापुर के माध्यम से डीएम सुपौल को पत्र भेज कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवागमन की समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है. ताकि विधान सभा चुनाव पंचायत के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. डीएम को भेजे पत्र में स्थानीय इंद्रदेव मंडल, पुलकित मंडल, योगेंद्र मंडल, संजय कुमार, जालेश्वर सरदार, बुचाय मंडल, राजेश्वर मंडल, परमानंद मंडल, सुकदेव मंडल, रवींद्र नाथ ठाकुर, कमलेश्वरी मंडल,अरुण कुमार, वलदेव मंडल, कार्तिक मंडल, रूपेश कुमार उमा शंकर मंडल, बिहारी मंडल आदि ने बताया कि पूल के अभाव में बूथ संख्या 145, 146, 147 एवं 148 पर मतदाताओं को पहुंचना मुश्किल है. इसके अलावे बूथ संख्या 149, 150, 151 व 152 पर पहुंच पथ में मिरचैया तथा गैड़ा नदी मे पुल नहीं रहने के कारण सैकड़ों मतदाता वोट नहीं डाल पायेंगे. बताया गया है कि नदियों मे पुल नहीं रहने के अलावे कुशहा त्रासदी के दौरान अन्य जगहों पर भी पुलिया ध्वस्त हो कर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है. जिससे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कई जगहों पर आवागमन के लिए चचरी पूल बनाया गया है. जो जर्जर अवस्था में है. जिससे आम लोग जान जोखिम मे डाल कर आवागमन करते हैं. आवेदन के अनुसार चुनाव के दिन मुख्यालय से आने वाले प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
आवागमन की समस्या के कारण मतदान नहीं कर पायेंगे कई मतदाता
आवागमन की समस्या के कारण मतदान नहीं कर पायेंगे कई मतदाता छातापुर. प्रखंड के लाल गंज पंचायत में आवागमन की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस बार के चुनाव में मतदान नहीं कर पाने कि चिंता सता रही है. दरअसल बारहों मास प्रवाहित रहने वाली दो-दो नदियां पंचायत को कई भागों मे विभक्त करती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement