21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के घर से नहीं निकला पानी

सहरसा: नगर परिषद क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड नंबर 39 व 31 के निचले इलाके में फैलिन के प्रभाव में दो दिनों तक हुई बारिश में लगभग 50 से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर जाने से गुरुवार को लोगों ने ट्रेन परिचालन व सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सदर एसडीओ पंकज […]

सहरसा: नगर परिषद क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड नंबर 39 व 31 के निचले इलाके में फैलिन के प्रभाव में दो दिनों तक हुई बारिश में लगभग 50 से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर जाने से गुरुवार को लोगों ने ट्रेन परिचालन व सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सदर एसडीओ पंकज दीक्षित ने प्रभावित मुहल्ले का निरीक्षण कर लोगों को जल्द जल निकासी किये जाने का आश्वासन व प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. वही आश्वासन के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक लोगों के घरों से पानी नहीं निकल पाया है और न ही जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार की सूची ही तैयार की जा सकी है. गुरुवार को एसडीओ ने कहरा सीओ लंबोदर झा को नगर परिषद के जेसीबी से झपड़ा टोला के निकट बने ड्रेनेज से मिट्टी निकाल कर लोगों के घरों में जमे जल निकासी के समुचित प्रबंध का निर्देश दिया था. शुक्रवार को जेसीबी जल निकासी के समुचित प्रबंधन के लिए उक्त स्थल पर नहीं पहुंचा, लेकिन नगर परिषद के कुछ सफाई कर्मचारी द्वारा कुदाल से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू करवाया गया. कर्मियों की कमी की वजह से शुक्रवार को भी उक्त मुहल्ले से जल निकासी का कार्य संभव नहीं हो पाया. गत पांच दिनों से भारी वर्षा के कारण घरों में पानी जमा रहने के कारण उक्त मुहल्ले के पीड़ित परिवारों का अब अपने घरों से निकलना भी मुश्किल होने लगा है. कई पीड़ित परिवारों के घरों में चार से पांच फीट पानी जमा रहने के कारण लोग चौंकी पर अपना सारा सामान रखकर किसी तरह घर में रहने को मजबूर हैं. घरों में जलजमाव के कारण बच्चों का घर से बाहर निकलना तो दूर उनका स्कूल जाना भी अब दुर्लभ हो गया है. दिन भर रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने वाले लोगों के परिवारों को अब घर व घर के चारों ओर पानी के जमाव रहने के कारण उसमें तैरने वाले जंगली कीड़े के कारण घर की महिला व बच्चे काफी डरे सहमे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें