29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से महिला व तीन बच्चे की मौत

एक महिला व एक बच्चा सोनवर्षा में व बैजनाथपुर में एक की मौत सोनवर्षाराज/बैजनाथपुर : जिउतिया पर्व पर नदी में स्नान क रने के दौरान एक महिला व दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. सोनवर्षा में डूबी महिला व एक बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है. अंचल प्रशासन द्वारा शव बरामदगी […]

एक महिला व एक बच्चा सोनवर्षा में व बैजनाथपुर में एक की मौत

सोनवर्षाराज/बैजनाथपुर : जिउतिया पर्व पर नदी में स्नान क रने के दौरान एक महिला व दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. सोनवर्षा में डूबी महिला व एक बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है.
अंचल प्रशासन द्वारा शव बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
जबकि सौरबाजार प्रखंड के खजूरी में डूबे बच्चे का शव वहीं स्नान कर रही महिलाओं ने बाहर निकाल लिया. सोनवर्षा प्रतिनिधि के अनुसार, देहद पंचायत के दो अलग-अलग घाटों पर जिउतिया पर्व पर सोमवार को दोपहर बाद नदी में स्नान करने गयी एक महिला एवं एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार देहद पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी वकील साह की पत्नी रेणु देवी (35) अन्य महिलाओं के साथ सुरसर नदी में स्नान करने गयी थी.
उसी क्रम में रेणु देवी व संजुला देवी नदी के तेज बहाव में डूबने लगी. दोनों महिलाओं को नदी में बहता देख वहां स्नान कर रही अन्य महिलाओं ने साड़ी फेंक बचाने का प्रयास किया. संजुला साड़ी का छोर पकड़ कर बाहर आ गयी, लेकिन रेणु देवी नदी के बहाव में आगे बढ़ती डूब गयी. दूसरी घटना उसी नदी के पदमपुर घाट की है.
जहां स्नान करने ज रही गांव की महिलाओं के साथ पदमपुर निवासी उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव भी चला गया. नहाने के क्रम में वीरेंद्र भी नदी के तेज बहाव में डूब गया. वीरेंद्र के माता-पिता दोनों गांव से बाहर हैं और वह अपनी दादी गोनरी देवी के साथ रहता था.
दोनों शवों को निकालने के लिए अंचल प्रशासन व पुलिस ने महाजाल लगाया है. बैजनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सौरबाजार प्रखंड के अजगेबा पंचायत में सोमवार को स्नान करने के दौैरान एक बच्चे की मौत हो गयी.
जिउतिया पर्व पर पंचायत के रघुनाथपुर टोला की दर्जन भर महिलाएं व आठ-दस बच्चे घर से करीब एक किलोमीटर दूर बेलदारी घाट में स्नान करने गये थे. उनमें वार्ड नंबर 11 निवासी राजदेव यादव का आठ वर्षीय पुत्र सुमन कुमार भी शामिल था. स्नान करते-करते वह धार के अधिक गहराई में चला गया और डूब गया.
थोड़ी देर के बाद वहां स्नान कर रही महिलाओं ने उसे पानी के उपर उपलाता देख चिल्लाया. तैराकी जानने वाली कुछ महिलाओं ने उसे खींच कर निकाला. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें