सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के संतनगर में बकरीद के दिन हुई दो पक्षों के विवाद में जेल में बंद मो छोटू के आवेदन पर सदर थाना में छह लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.
मंडल काराधीक्षक के माध्यम से भेजे आवेदन में कहा कि बीते 25 सितंबर को अपने कुछ साथियों के साथ ईदगाह से नमाज पढकर आ रहा था. राम टोला चौक के पास आशीष कुमार, अजीत कुमार, शंभू साह, भोलन साह, मृत्युंजय कुमार, संतोष साह जुआ खेल रहा था एवं शराब पी रहा था.
मेरे साथ मो अजहर, मो शहीद, मो रियान, मो शमसेर आ रहे थे. हम लोगो को देखते ही शंभू साह बोला कि आज ये लोग बकरीद मना कर आ रहे हैं, इनसे दारू पीने के लिये रूपया लेना है. इस पर मैने कहा कि हम लोग एक ही समाज में रहते हैं, ऐसा क्यों बोल रहे हो. इस पर सभी लोग घेर कर बुरी तरह बुरी तरह से मारपीट कर जेब से 5 हजार रूपये, मोबाइल छीन लिया.