महिषी :चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान को लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
प्रखंड िवकास पदािधकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय से अधिकारी व सहायकों के साथ अन्य कर्मी प्रभातफेरी निकालेंगे व आम नागरिकों को मतदान के महत्व की जानकारी देंगे.
जन जागरूकता अभियान के प्रभातफेरी में शामिल होने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा, कृषि, बाल विकास, पशुपालन सहित सभी कार्यालय कर्मियों को पत्र निर्गत कर शामिल होने का निर्देश दिया गया है. अगले चरण में साक्षरता कर्मियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.