18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से भगायी गयी छात्राओं को किया बरामद

प्रतिनिधि : सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) दिल्ली से एक माह पूर्व भगाकर लायी गयी, दो नाबालिग छात्राओं को सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने भट्ठा टोल से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गयी है. दोनों आठवीं की छात्रा है. बरामद 16 वर्षीया छात्रा पूनम […]

प्रतिनिधि : सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) दिल्ली से एक माह पूर्व भगाकर लायी गयी,

दो नाबालिग छात्राओं को सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने भट्ठा टोल से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गयी है. दोनों आठवीं की छात्रा है.

बरामद 16 वर्षीया छात्रा पूनम कुमारी ने बताया कि बनमा थाना के मंदीप यादव, उसका चचेरा भाई मिथिलेश यादव व मौसेरा भाई मुकेश यादव ने बहला-फुसलाकर सिमरी बख्तियारपुर लाकर एक मंदिर में ले जाकर मुझसे शादी कर ली.

मेरे ही साथ आयी मेरी सहपाठी 14 वर्षीया बीबी बेगम से मुकेश शादी करने का आश्वासन देकर भाग गया. सिमरी बख्तियारपुर के भट्ठा टोल में एक भाड़े के मकान में एक माह से रह रही हूं. मंदीप सहरसा में रिक्शा चलाता है व मुकेश सिमरी बख्तियारपुर में ट्रैक्टर चालक है.

हालांकि मंदीप शादी करने के बाद एक दिन भी अपना घर बनमा पूनम को लेकर नहीं गया. भट्ठा टोल में दोनों लड़की के एक माह से रहने पर पड़ोस के लोगों को संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी. एएसआइ मिथिलेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ दोनों लड़की को बरामद कर थाना ले जाया गया. हालांकि पूनम ने बताया कि दिल्ली में भी मुकेश के साथ 15 दिनों तक भागी रही.
पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लेने पर बाल सुधार गृह में 15 दिनों तक रखा. उपरोक्त तीनों ने ही मुझे वहां से जमानत पर निकाला. बीबी बेगम को मुकेश ने इसलिए नहीं छोड़ा कि घर पर भाग जाने की सूचना दे देगी. दिल्ली में बेगम की मां-पिताजी ने पूनम के परिवार पर भगा ले जाने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें