प्रतिनिध : पतरघट (सहरसा) पतरघट पंचायत अंतर्गत मरनमा बस्ती निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र साह पत्नी के साथ मंगलवार को अपने चचेरे भाई स्व विशुनदेव साह का अस्थि विसर्जन करने अगुवानी घाट मंगलवार को जा रहे थे.
इसी क्रम में माली चौक से आगे रामनगर बस्ती के समीप एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक लेकर गिर गये. इसमें साइकिल सवार तो बच गया, लेकिन पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिलते ही बुरी तरह जख्मी पति-पत्नी को सोनवर्षा राज पीएचसी पहुंचाया. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की गंभीर स्थिति को देखते सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी सुरेंद्र साह की सहरसा पहुंचते ही मौत हो गयी.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सुरेन्द्र साह के चचरे भाई स्व विशनुदेव साह का नखवाल था तथा उसी का अस्थि विसर्जन करने अगुवानी घाट गंगा नदी में सुरेंद्र साह बाइक से अपनी पत्नी मीरा देवी के साथ मंगलवार को घर से रवाना हुआ. जहां उसी शाम को सुरेंद्र साह का शव पहुंचा. बस्ती में शव पहुंचते ही चारों ओर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.