18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद करेगी सभी ट्रेड यूनियन

दो सितंबर के बंद को लेकर यूनियन ने की बैठक केसर ने कहा, केंद्र सरकार कर रही है मांगों की उपेक्षा सहरसा : श्रम संगठन मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में जिले के सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों, औद्योगिक महासंघों, सभी क्षेत्रों के सेवा प्रतिष्ठानों के स्वतंत्र फेडरेशन का जिलास्तरीय कन्वेंशन संयुक्त […]

दो सितंबर के बंद को लेकर यूनियन ने की बैठक
केसर ने कहा, केंद्र सरकार कर रही है मांगों की उपेक्षा
सहरसा : श्रम संगठन मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में जिले के सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों, औद्योगिक महासंघों, सभी क्षेत्रों के सेवा प्रतिष्ठानों के स्वतंत्र फेडरेशन का जिलास्तरीय कन्वेंशन संयुक्त अध्यक्ष मंडली की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
कार्यक्रम का उद्घाटन इंटक के जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र यादव, एटक के जिला संयोजक कृष्णा प्रसाद साह, सीटू के रामगुलाम यादव, एक्टू के मुकेश यादव व एटक राज्य सचिव कपिलदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया. कन्वेंशन में प्रभुलाल दास द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
इस कन्वेंशन को इंटक के प्रमंडलीय अध्यक्ष केशर कुमार सिंह ने संबोधित करते कहा कि भारत सरकार के मजदूर विरोधी, जनविरोधी व कारपोरेट के पक्ष में कार्रवाई पर दो सितंबर को भारत बंद को सफल बनाना है. केन्द्र सरकार संपूर्ण ट्रेड यूनियन आंदोलन के 12 सूत्री मांगों की लगातार उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान भूमि अधिग्रहण अधिनियम में परिवर्तन कर किसानों, खेत मजदूरों तथा कृषि आधारित कार्यो में जीविका चलाने वाले श्रमजीवियों पर सरकार का यह हमला है.
जिससे लगता है सरकार इन्हें समाप्त करने पर तुली है. जिले के सभी ट्रेड यूनियनों ने दो सितंबर को बंद को सफल बनाने हेतु सहमति दी. कन्वेंशन को मो नसीमउद्दीन, मो नसीर, सत्यनारायण चौपाल, मुकेश दास, हीरालाल शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, अजरुन शर्मा, रमेश शर्मा, गनौरी शर्मा, ललिता देवी, मो अब्बास, रामदेव शर्मा, गांगो यादव, अजय पासवान, जोगी पासवान, वीरेन्द्र दास, रामकुमार तांती, संतोष सिंह, आनंद कुमार झा, नारायण कुमार, शंकर कुमार समेत अन्य ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें