Advertisement
शातिर सोनू सिंह का सहयोगी गिरफ्तार
गिरोह का सरगना सोनू सिंह पहले हो चुका है गिरफ्तार सिंहेश्वर : अपराधी सोनू सिंह का सहयोगी प्रद्युम्न यादव व छोटू यादव को सिंहेश्वर पुलिस ने शुक्रवार की शाम मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य पथ पर सबेला गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, गोली सहित लूट की एक […]
गिरोह का सरगना सोनू सिंह पहले हो चुका है गिरफ्तार
सिंहेश्वर : अपराधी सोनू सिंह का सहयोगी प्रद्युम्न यादव व छोटू यादव को सिंहेश्वर पुलिस ने शुक्रवार की शाम मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य पथ पर सबेला गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, गोली सहित लूट की एक बाइक भी बरामद की है. ज्ञात हो कि गिरोह के सरगना सोनू सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार अपराधी प्रद्युम्न व छोटू पथराहा गांव के रहने वाले है. इन अपराधियों पर दर्जनों बाइक लूटकांड का आरोप है. प्रद्युम्न सोनू का खास साथी माना जाता है.
शुक्रवार को प्रद्युम्न व छोटू किसी लूट पाट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार से लेस होकर जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर अन्य जगह छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement