सहरसा से वाया दिल्ली अमृतसर जाने वाली गरीब रथ या पुरबिया एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों में दीपावली, छठ आदि के समय जबरदस्त वेटिंग चल रही है. दुर्गा पूजा, बकरीद, दीपावली से लेकर छठ तक के समय की यात्र के लिए अप एवं डाउन दोनों तरफ से गरीब रथ और पुरबिया में त्योहार के आस-पास ज्यादा वेटिंग होने के कारण यात्रियों को आरक्षण मिलने में दिक्कत हो रही है. यात्री सुबह से सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर आरक्षण के लिमारामारी करते हैं और वेटिंग की स्थिति इस कदर है कि रिजर्वेशन सम्भव नहीं हो पा रहा है. ज्ञात हो कि इस साल नवरात्र 13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 22 अक्तूबर को विजयादशमी है. वहीं 11 नवम्बर को दीपावली और 17 व 18 नवम्बर को छठ है. इन त्योहारों मे कोसी इलाके के काफी लोग दिल्ली से आते और जाते हैं. लेकिन कम ट्रेन होने की वजह से टिकटों की मारामारी होती है.
इससे पहले यह अवधि 60 दिन की थी. हालांकि यात्रियों के मुताबिक एक ओर जहां आम यात्रियों को इस नियम से थोड़ी राहत मिली है, वहीं कुछ हद तक दलालों की भी चांदी हो गयी है़ यात्री मानते हैं कि कोसी इलाके को रेलवे द्वारा उपलब्ध कम ट्रेनें ही इस मारामारी की वजह है. यात्रियों की मांग के मुताबिक ट्रेन उपलब्ध नहीं करवाई जाती है. जिस कारण उपलब्ध ट्रेनों मे वेटिंग का ग्राफ बढ़ता जाता है और जब त्योहारी सीजन मे भीड़ की बाढ़ आ जाती है तो आनन-फानन में स्पेशल ट्रेन चला स्थिति को सामान्य दिखाया जाता है
हालांकि यह भी सच है कि स्पेशल ट्रेन का उचित प्रचार-प्रसार ना होने की वजह से यह ट्रेन यात्रियों के लिए ज्यादा सहायक सिद्घ नहीं हो पाती है. इसके अलावे छठ पूजा के बाद दिल्ली व अमृतसर जाने वाली ट्रेनों मे भी जबरदस्त वेटिंग चल रही है. 15279 सहरसा-आदर्शनगर पुरबिया एक्सप्रेस में 19 नवम्बर को 2 एसी में वेटिंग 9, 3 एसी में वेटिंग 19 है. इसके अलावे 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ भी हाउस फुल चल रही है. 19 नवम्बर को गरीब रथ की 3 एसी मे वेटिंग 190 चल रही है. जो वेटिंग की बुरी स्थिति और ट्रेनों के घोर अभाव को दर्शा रही है.