29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलिन बस्तियों की साफ-सफाई पर जोर

सहरसा सदर: शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 बटराहा नगर परिषद उपाध्यक्ष रंजना सिंह के आवासीय परिसर में संवर्धन कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता को लेकर सामुदायिक विकास समिति का शिविर आयोजित किया गया. कपरूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मौके पर संस्था के एएसजी समन्वयक प्रशांत कुमार की […]

सहरसा सदर: शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 बटराहा नगर परिषद उपाध्यक्ष रंजना सिंह के आवासीय परिसर में संवर्धन कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता को लेकर सामुदायिक विकास समिति का शिविर आयोजित किया गया. कपरूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मौके पर संस्था के एएसजी समन्वयक प्रशांत कुमार की मौजूदगी में चिकित्सक डॉ विपिन कुमार द्वारा लोगों के जीवन में साफ-सफाई के महत्व व गंदगी से होने वाली कई तरह की बीमारियों से बचाव को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 40 वार्डो के 129 मलिन बस्तियों में सामूहिक विकास समिति का गठन कर उन बस्तियों को मॉडल शहर में शामिल किये जाने को लेकर कई कार्य किये जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा मलीन बस्तियों में सर्वेक्षण के आधार पर प्रथम चरण में नगर परिषद क्षेत्र के 14 मलिन बस्तियों में शौचालय निर्माण के लिए तीन करोड़ की राशि नगर परिषद को उपलब्ध करायी गयी है.

उक्त राशि से नगर परिषद क्षेत्र के प्रथम चरण में चयनित मलिन बस्ती के रूप में वार्ड 39 झपड़ा टोला, वार्ड 27 मुसहरी व राउत टोला, वार्ड नंबर 20 मलिन टोला,

वार्ड 25 बटराहा दक्षिण, वार्ड नंबर 12 शबरी टोला, वार्ड नंबर दो सपठियाही दास टोला, वार्ड नंबर 21 नंदन सिंह टोला, वार्ड नंबर पांच सराही धुनिया टोला, वार्ड नंबर चार बेंगहा, वार्ड नंबर 24 मरर टोला, वार्ड नंबर तीन पासवान टोला आदि में करीब 15 सौ शौचालय बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें