उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा मलीन बस्तियों में सर्वेक्षण के आधार पर प्रथम चरण में नगर परिषद क्षेत्र के 14 मलिन बस्तियों में शौचालय निर्माण के लिए तीन करोड़ की राशि नगर परिषद को उपलब्ध करायी गयी है.
उक्त राशि से नगर परिषद क्षेत्र के प्रथम चरण में चयनित मलिन बस्ती के रूप में वार्ड 39 झपड़ा टोला, वार्ड 27 मुसहरी व राउत टोला, वार्ड नंबर 20 मलिन टोला,
वार्ड 25 बटराहा दक्षिण, वार्ड नंबर 12 शबरी टोला, वार्ड नंबर दो सपठियाही दास टोला, वार्ड नंबर 21 नंदन सिंह टोला, वार्ड नंबर पांच सराही धुनिया टोला, वार्ड नंबर चार बेंगहा, वार्ड नंबर 24 मरर टोला, वार्ड नंबर तीन पासवान टोला आदि में करीब 15 सौ शौचालय बनाया जायेगा.