29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी व विभाग में जद्दोजहद

नवहट्टा: कोसी नदी में कटाव को देखते हुए मुख्य अभियंता प्रकाश दास व फ्लड फाइटिंग के चेयरमैन महेन्द्र चौधरी ने कटाव रुकने तक बोल्डर क्रेटिंग व बालू भरा बोरा को लोहे के जाल में भर कर क्रेटिंग करने का निर्देश दे दिया है. लेकिन विभाग के इस प्रयास से स्थानीय लोगों को संतुष्टि नहीं मिल […]

नवहट्टा: कोसी नदी में कटाव को देखते हुए मुख्य अभियंता प्रकाश दास व फ्लड फाइटिंग के चेयरमैन महेन्द्र चौधरी ने कटाव रुकने तक बोल्डर क्रेटिंग व बालू भरा बोरा को लोहे के जाल में भर कर क्रेटिंग करने का निर्देश दे दिया है. लेकिन विभाग के इस प्रयास से स्थानीय लोगों को संतुष्टि नहीं मिल रही है. लोग कोसी के भय से भयभीत नजर आ रहे हैं.

इस तेज कटाव को देखते हुए बीडीओ गौतम कृष्ण व सीओ सफी अख्तर लगातार सोमवार रात से कैंप कर रहे हैं. गुरुवार को कोसी बराज से 92000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज रिकार्ड किया गया. जो बुधवार की अपेक्षा 12 हजार क्यूसेक अधिक है. अभियंता द्वारा तत्काल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.

कटाव है कोसी का स्वभाव
जल संसाधन विभाग के अभियंता मानते हैं कि नदी का जलस्तर जब 80 हजार व 90 हजार के बीच बहता है तो नदी कटाव करती है. यदि नदी का जलस्तर बढ़ जायेगा तो नदी कोण बनाकर कटाव करना छोड़ अपनी धारा में लौट जाती है. फिलहाल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इस बाबत जल संसाधन विभाग सुपौल डिविजन के कार्यपालक अभियंता भूपेश कुमार सिंह ने बताया कि 82 किलोमीटर के पास हो रहे कटाव को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है.
81.75 पर बढ़ा दबाव
पूर्वी कोसी तटबंध के 81.75 स्पर के डाउन स्ट्रीम में नदी ने कटाव तेज कर दिया है. इस कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग ने बोल्डर क्रेटिंग व नायलोन क्रेट का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. इस तेजी से हो रहे कटाव ने मोहनपुर सहित स्थानीय लोगों की धड़कन फिर से तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें