जानकारी अनुसार बंदी बनारसी सादा अपने गांव के ही जलधर यादव की हत्या के आरोप में पांच वर्षो से विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में बंद था. इधर, कई दिनों से उनकी बीमारी के कारण उन्हें मंडलकारा से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. जेल प्रशासन द्वारा मृतक कैदी का पोस्टमार्टम करवाये जाने की प्रक्रिया करने पर बनारसी के परिजनों ने इसका प्रतिकार करते विरोध कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही लाश को अपने साथ ले जाने की मांग करने लगे. इस पर जेल प्रशासन ने इंकार कर दिया. इस बाबत मृतक के परिजन सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए हो-हंगामे पर उतारू हो गये. इसके बाद कहरा के बीडीओ व जेल अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को समझाया.
Advertisement
कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सहरसा सदर: स्थानीय मंडलकारा में हत्या के एक मामले में पांच वर्षो से सजा काट रहे सौर बाजार थाना क्षेत्र के फोरसाहा निवासी 60 वर्षीय कैदी बनारसी सादा की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी अनुसार बंदी बनारसी सादा अपने गांव के ही जलधर यादव की हत्या के आरोप में पांच वर्षो […]
सहरसा सदर: स्थानीय मंडलकारा में हत्या के एक मामले में पांच वर्षो से सजा काट रहे सौर बाजार थाना क्षेत्र के फोरसाहा निवासी 60 वर्षीय कैदी बनारसी सादा की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इसके बाद मृतक के पोस्टमार्टम के लिए उन्हें राजी किया गया. बनारसी की मौत पर उसकी पत्नी कबूतरी देवी ने अपने पति की मौत को संदेहास्पद बताते जेल में पुलिस द्वारा उनकी पिटाई का आरोप लगाया है. कैदी के परिजन व जेल प्रशासन के बीच हो-हंगामे को देखते हुए भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लुकमान अली ने शांति व्यवस्था बहाल करने में प्रशासन का सहयोग किया. जिस कारण परिजनों को मृतक के पोस्टमार्टम के लिए राजी किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement