18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी बना लुटेरा, चालक को बांध ऑटो ले उड़ा

पतरघट. सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अंतर्गत मोहनपुर ढ़ोली उसराही वार्ड नंबर पांच के स्थायी निवासी चालक शाबीर अली ने पतरघट ओपी अध्यक्ष को अपना ऑटो को गायब कर देने संबंधी आवेदन दिया गया है. पीड़ित चालक ने अपने आवेदन में कहा है कि बीते शनिवार की रात नौ बजे सवारी की प्रतीक्षा […]

पतरघट. सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अंतर्गत मोहनपुर ढ़ोली उसराही वार्ड नंबर पांच के स्थायी निवासी चालक शाबीर अली ने पतरघट ओपी अध्यक्ष को अपना ऑटो को गायब कर देने संबंधी आवेदन दिया गया है. पीड़ित चालक ने अपने आवेदन में कहा है कि बीते शनिवार की रात नौ बजे सवारी की प्रतीक्षा में सहरसा रेलवे स्टेशन पर ऑटो खड़ा कर बैठा था. तभी तीन अज्ञात नवयुवक आकर पतरघट प्रखंड के धबौली जाने के नाम पर रिजर्व किया.

ऑटो पर सवार युवक ने पेशाब करने के नाम पर गाड़ी रुकवाया. इसी बीच तीनों युवक गांजा पीने लगा. उसी क्रम में हमको भी गांजा पिला दिया. इसके बाद हमको बांध कर तीनों युवक ऑटो लेकर भाग गया. इस बाबत ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें