सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा नवहट्टा मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित महिषी विधानसभा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज गली-गली में शराब की दुकान खुल गयी हैं और सूबे के सीएम कहते हैं कि चुनाव जीत गये तो शराब को बंद कर देंगे. यह मजाक नहीं तो और क्या है. अभी भी वह मुख्यमंत्री हैं, अभी ही शराब को बंद क्यों नहीं करवा रहे. उनका यह रवैया समझ से परे और वोट लेने की मंशा से प्रायोजित किया गया है. मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के बाबत श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद हमारे लिए मायने नहीं रखता. यह फैसला एनडीए में शामिल सभी घटक दलों को करना है. एनडीए इस संबंध में जो भी फैसला लेगी, रालोसपा को यह स्वीकार होगा.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी विशेष नहीं, बल्कि जनता का हित विशेष है. एनडीए के जिस भी दल के साथी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, रालोसपा के कार्यकर्ता उनका पूरा साथ देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो बिहार को सभी तरह से मदद देने को तैयार है, पर पटना में बैठे लोगों को सूबे के विकास से कोई मतलब नहीं है. मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार जहां भी चाहे, केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए आवश्यक औपचारिकता पूरी करे, जमीन उपलब्ध करा कर हमारे पास प्रस्ताव भेजे, हम वहां केंद्रीय विद्यालय खोलेंगे. जिलाध्यक्ष चंदन बागची के संचालन व प्रखंड अध्यक्ष सुनील झा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, जुल्फिकार बरयालवी, महासचिव अंगद कुशवाहा, रामचंद्र ठाकुर, उर्मिला पटेल, हरेराम पासवान, डॉ रजनीश रंजन सहित अन्य मौजूद थे.