सहरसा सदर: 68वां स्वतंत्रता दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में सरकारी व गैरसरकारी लोगों की बैठक हुई जिसमें 15 अगस्त के दिन शहर के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाले जाने का निर्णय लिया गया.
मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम परिसर में प्रात: 8.30 बजे कोसी आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी तिरंगे को फहरा कर सलामी देंगी. उनके उद्बोधन के बाद आयुक्त कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्ताेलन किया जायेगा.
मुख्य समारोह स्थल पर तिरंगे को सलामी व परेड में बीएमपी, जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर छात्र-छात्राएं, भारत स्काउट एवं गाइड शामिल होंगी. झंडोत्ताेलन की तैयारी व परेड की तैयारी को लेकर आयोजन के पांच दिन पूर्व ही उसकी तैयारी प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. समारोह से दो दिन पूर्व झंडोत्ताेलन व परेड रिहर्सल का डीएम-एसपी निरीक्षण कर जायजा लेंगे. मुख्य समारोह स्थल सहित अन्य कार्यालयों में झंडोत्ताेलन के समय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्रएं राष्ट्रीय गान गाएंगी. शहर सहित मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम की सफाई का निर्देश नप को दिया गया. डीएम ने कहा कि समारोह के दिन सभी शराब दुकानें, ताड़ीखाना व बुचड़खाना भी बंद रहेगा.
होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस की शाम सुपर बाजार के कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें निजी एवं सरकारी स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा देश भक्ति गीत, नृत्य क ी प्रस्तुति होगी. वहीं दूसरी ओर समारोह के दिन ही स्थानीय पटेल मैदान में दिन के 3.30 बजे से नागरिक एकादश व प्रशासनिक एकादश के बीच रोमांचक फैंसी फुटबॉल मैच का भी आयोजन होगा. राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष के निर्णय के आलोक में इस वर्ष भी जिले के सभी महादलित टोलों में झंडोत्ताेलन होगा. सभी महादलित टोले में 11 बजे पूर्वाह्न् में झंडोत्ताेलन के बाद सरकार के विकास संबंधी उपलब्धियों की चर्चा की जायेगी. बैठक में एनडीसी अनिल पांडेय, डीसीएलआर राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रंजीत कुमार, सुनील दत्त झा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, रेडक्रॉस सचिव डॉ अबुल कलाम, गल्र्स स्कूल प्राचार्या उषा कुमारी, शिक्षिका रंजना नारायण, भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण सहित अन्य मौजूद थे.