पीड़िता रुक्मिणी देवी ने बताया कि करीब 8-10 की संख्या में हथियारबंद व्यक्ति एक बोलेरो गाड़ी से दुकान पर उतर कर हथियार के बल पर उनकी दुकान में लूटपाट करने लगा. प्रतिरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर गिरा दिया. शोर सुन कर पति को आता देख एक अपराधी द्वारा गोली चला देने की बात भी आवेदन में पीड़िता ने कही है. आवेदन में पीड़िता ने अपराधियों में से राजेश साह, बैद्यनाथ साह, संजय साह, सावन साह आदि को पहचानने का दावा करने के साथ अन्य को देखते ही पहचान लेने का दावा किया है.
Advertisement
दिनदहाड़े दुकान में लूटपाट, चलायी गोली
बलवाहाट: ओपी अंतर्गत बलवाहाट स्थित एक दुकानदार रुक्मिणी देवी ने स्थानीय ओपी में एक आवेदन देकर अपनी दुकान में हरबे हथियार से लैस होकर लूटपाट कर लेने की शिकायत सोमवार को दर्ज करायी. पीड़िता रुक्मिणी देवी ने बताया कि करीब 8-10 की संख्या में हथियारबंद व्यक्ति एक बोलेरो गाड़ी से दुकान पर उतर कर हथियार […]
बलवाहाट: ओपी अंतर्गत बलवाहाट स्थित एक दुकानदार रुक्मिणी देवी ने स्थानीय ओपी में एक आवेदन देकर अपनी दुकान में हरबे हथियार से लैस होकर लूटपाट कर लेने की शिकायत सोमवार को दर्ज करायी.
बाजार के व्यवसायी दिनदहाड़े हथियार प्रदर्शन व गोली कांड के कारण भयभीत हैं एवं किसी अप्रिय वारदात के प्रति सशंकित हैं. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही इसी बाजार में अपराधियों के द्वारा व्यवसायी से रंगदारी की मांग एवं गोलीबारी की घटना हुई थी. अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ते जाने की बात दबी जुबान से लोग कर रहे थे. वहीं बलवाहाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि घटना की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की तलाश कर गोली कांड का उद्भेदन शीघ्र ही कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement