19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्षो के बाद सहरसा आये पप्पू

सहरसा: सोमवार को सहरसा में आयोजित आशीर्वाद रैली में भाग लेने आये युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव का सहरसा की धरती पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. जेल से रिहा होने के 12 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद सहरसा दौरे के क्रम में युवा शक्ति के हजारों कार्यकर्ता उनकी […]

सहरसा: सोमवार को सहरसा में आयोजित आशीर्वाद रैली में भाग लेने आये युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव का सहरसा की धरती पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. जेल से रिहा होने के 12 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद सहरसा दौरे के क्रम में युवा शक्ति के हजारों कार्यकर्ता उनकी अगवानी के लिए मधेपुरा से सहरसा तक लंबी गाड़ियों की कतार के साथ खड़े थे. इस दौरान मधेपुरा से लेकर सहरसा तक सड़क के किनारे पूर्व सांसद के स्वागत के लिए खड़े लोग फूल मालाओं से पप्पू यादव का स्वागत करते रहे. शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद स्थानीय हटिया गाछी में पैराडाइज बजाज के प्रोपराइटर अमित कुमार के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ पूर्व सांसद का माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वही गोलू यादव द्वारा दर्जनों गाड़ियों के काफिला के साथ पप्पू यादव का बैजनाथपुर चौक पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया. स्टेडियम परिसर में दो बजे से निर्धारित आशीर्वाद रैली पूर्व सांसद की जगह-जगह स्वागत को लेकर दो घंटे विलंब से शुरू हो पाया. सभा स्थल पहुंचते ही पूर्व सांसद को देखने व सुनने आये हजारों की संख्या में पहुंचे युवा पप्पू यादव की एक झलक पाने को बेताब हो गये. इस दौरान हर युवा पप्पू यादव को माला पहना कर व पैर छू कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए बेताब थे. आशीर्वाद रैली में पहुंची अपार भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. पत्रकार दीर्घा तक युवाओं की भीड़ पहुंचने के कारण मीडिया कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन पप्पू यादव द्वारा युवाओं को आह्वान किये जाने के बाद युवा शांत होकर उन्हें सुनने के लिए राजी हुए. मंच पर आशीर्वाद रैली के संयोजक पूर्व जिप सदस्य शशि यादव, सुरेश यादव, देव नारायण यादव नुनू, इंदल यादव, पंकज यादव, गगन ठाकुर द्वारा सहित अन्य लोगों द्वारा पूर्व सांसद दंपति को फूलमाला पहना कर उनका कोसी क्षेत्र की सहरसा की पावन भूमि पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. देर से शुरू हुई सभा के कारण संध्या होने के बावजूद लोग पप्पू यादव के भाषण को सुनते रहे और युवा शक्ति की बदौलत कोसी व सीमांचल क्षेत्र में बिहार में नयी राजनीतिक दशा एवं दिशा तय किये जाने को लेकर पप्पू यादव के भाषण पर युवा शक्ति अपना समर्थन व्यक्त करते रहे. इस दौरान मंच पर मौजूद कसबा के विधायक अशफाक आलम व पूर्व सांसद रंजीता रंजन का भी लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर मंच पर मौजूद प्रो शेलेश्वर यादव, विंदेश्वरी यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणोश चंद्र झा, प्रो अरूण खां, जिप सदस्य निर्मल ठाकुर, रजनी बाला, प्रभात यादव सहित अन्य लोगों ने भी पूर्व सांसद को आशीर्वाद रैली के मौके पर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें