15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी की हुई समीक्षा

सहरसा: जिले के प्रसिद्ध स्थल महिषी के उग्रतारा धाम में छह व सात अक्तूबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय उग्रतारा महोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम शशि भूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति के लिए लोगों के साथ तैयारी की अंतिम रूप से समीक्षा की गयी. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के […]

सहरसा: जिले के प्रसिद्ध स्थल महिषी के उग्रतारा धाम में छह व सात अक्तूबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय उग्रतारा महोत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम शशि भूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति के लिए लोगों के साथ तैयारी की अंतिम रूप से समीक्षा की गयी. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से डीएम ने महोत्सव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर तैयारी की समीक्षा की. दो दिवसीय महोत्सव सर्वोदय मैदान में आयोजित किया जायेगा. जहां मेहमान कलाकार के अलावा स्थानीय कलाकार अपनी कला के जरिये लोगों का मनोरंजन करेंगे.

महोत्सव के प्रथम दिन उदघाटन समारोह के प्रचार स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद भोजपुरी व लोक गायिका कल्पना सर्वोदय मैदान के मुख्य मंच से अपनी गायिकी प्रस्तुत करेंगी. महोत्सव के दूसरे दिन मंडन धाम में 11 बजे से सेमिनार आयोजित किया जायेगा. जिसमें कई ख्याति प्राप्त शिक्षाविद व साहित्यकार सेमिनार में विचार प्रकट करेंगे. वही महोत्सव के दूसरे दिन संध्या में मुख्य मंच से आकाशवाणी दरभंगा के कलाकारों द्वारा गाम घर का लाइव टेलीकास्ट प्रसारित किया जायेगा. आकाशवाणी के कलाकारों की प्रस्तुति के बाद उसी मुख्य मंच से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. पहले दिन ही लोक गायिकी मालिनी अवस्थी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. महोत्सव आयोजन को लेकर डीएम द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए हाइ मास्ट लगाने का जहां निर्देश दिया गया. वहीं समारोह स्थल पर जानेवाली सड़क की पूर्ण मरम्मत करने का भी निर्देश दिया. समारोह स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह स्थल पर स्थानीय प्रशासन को साफ-सफाई में सहयोग के लिए नगर पालिका से कार्यपालक पदाधिकारी को सीधे सहयोग करने का निर्देश दिया गया और महोत्सव स्थल पर पर्याप्त मात्र में ब्लीचिंग व चूना छिड़काव करने का निर्देश दिया गया. महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए जिले में महोत्सव से संबंधित पोस्टर, सिनेमाघरों में स्लाइड के उपयोग का निर्देश दिया गया. महोत्सव के उदघाटन के मौके पर स्मारिका विमोचन करने का भी निर्णय लिया गया. महोत्सव आयोजन स्थल पर किसी भी प्रकार की उपद्रव या कोई अप्रिय घटना नहीं हो इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था पूरा चुस्त -दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया और महोत्सव स्थल से लेकर मंदिर परिसर के आस-पास के सभी सड़क के चौक- चौराहे पर पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, डीडीसी योगेंद्र राम, सदर एसडीओ पंकज कुमार दीक्षित, एनडीसी सच्चिदानंद चौधरी, उग्रतारा न्यास बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रमील मिश्र, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार सिन्हा, मुकतेश्वर सिंह, आयोजन समिति से जुड़े सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें