29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एम्स बनवाने की मांग

सहरसा नगर: दरभंगा में हवाई सेवा शुरू करवाने के लिए सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म बना युवाओं द्वारा किये गये सफल आंदोलन के बाद एम्स निर्माण की मांग वायरल हो रही है. स्थानीय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा फेसबुक, ट्यूटर सहित व्हाट्सएप पर एम्स की मांग को लेकर की जा रही गतिविधि व रणनीति […]

सहरसा नगर: दरभंगा में हवाई सेवा शुरू करवाने के लिए सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म बना युवाओं द्वारा किये गये सफल आंदोलन के बाद एम्स निर्माण की मांग वायरल हो रही है. स्थानीय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा फेसबुक, ट्यूटर सहित व्हाट्सएप पर एम्स की मांग को लेकर की जा रही गतिविधि व रणनीति को साझा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित संदेश को देश व विदेश के वेब पोर्टल भी समाचार बना पोस्ट कर रहे हैं. खास बात यह है कि अभियान को अन्य जगह के लोग भी शेयर कर संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से टैग कर एम्स स्वीकृति में सहयोग की अपील भी कर रहे हैं.

.. सुनिए मुङो एम्स चाहिए

एम्स को लेकर गठित संघर्ष समिति में शामिल सदस्यों द्वारा इन दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के अलावा जनसंपर्क किया जा रहा है. युवाओं द्वारा पंपलेट पर मुङो एम्स चाहिए का स्लोगन लिख कर जिले के स्कूल, कॉलेज सहित गांव-गांव जाकर प्रदर्शन करवाया जा रहा है. प्रदर्शन में सभी तबके व उम्र के लोगों को शामिल किया जा रहा है. इतना ही नहीं अभियान में हो रहे खर्च को युवा अपनी हैसियत के अनुसार तय भी करते हैं.

क्षेत्र का हो जायेगा कायाकल्प

केंद्र सरकार द्वारा पटना के अलावा प्रदेश के दूसरे क्षेत्र में भी अतिरिक्त एम्स जैसा संस्थान खोले जाने की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी थी. इसके बाद स्थानीय स्तर पर मांग उठने लगी. इस बाबत विधायक डा आलोक रंजन कहते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री को कोसी की वर्तमान हालात का हवाला देते जनसामान्य की भावना से अवगत करा दिया गया है. जिला में एम्स जैसा बड़ा संस्थान बने, इसकी लड़ाई जारी रहेगी.

फेसबुक पर बनता गया कारवां

एम्स की मांग को लेकर स्थानीय निवासी विनोद कुमार झा सहित अन्य लोगों ने सर्वप्रथम आवाज फेसबुक के माध्यम से बुलंद की थी. इसके बाद रोशन कुंवर, दीपनारायण ठाकुर, राहुल कुमार सहित सैकड़ों अभियानी मांग में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें