29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के लिए छात्रों ने पांच घंटे किया एनएच जाम

सिंहेश्वर (मधेपुरा): डेढ़ वर्षो से पढ़ाई नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन किया. पांच घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीर व वाहन चालकों को परेशानी हुई. वहीं जिला मुख्यालय से नजदीक होने के कारण जाम खत्म करवाने की जिम्मेवारी किसी अधिकारी ने नहीं […]

सिंहेश्वर (मधेपुरा): डेढ़ वर्षो से पढ़ाई नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन किया. पांच घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीर व वाहन चालकों को परेशानी हुई. वहीं जिला मुख्यालय से नजदीक होने के कारण जाम खत्म करवाने की जिम्मेवारी किसी अधिकारी ने नहीं उठायी. जाम की सूचना राहगीर व स्थानीय लोगों ने सदर एसडीओ सहित कई अधिकारियों को दी. दोपहर दो बजे जाम स्थल पर पहुंचे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.
नहीं हैं शिक्षक : जाम में शामिल आक्रोशित छात्रों ने बताया कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सबैला में 2014 सत्र में वर्ग नौ व दस में छात्रों का नामांकन लिया गया, लेकिन अब तक इन कक्षाओं में पठन-पाठन शुरू नहीं किया गया है. विद्यालय पहुंचने पर छात्रों को बैठने के लिए प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा दरी उपलब्ध करवा दी जाती है. विद्यालय में उच्च वर्ग शिक्षक नहीं रहने के कारण वर्ग संचालन नहीं होता है. छात्र जब इस बात की शिकायत प्रधानाध्यापक से करते हैं तो प्रधानाध्यापक विभागीय अधिकारियों की अनदेखी बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं. आक्रोशित छात्रों ने बताया कि गत डेढ़ वर्षो से पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. इससे आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय के सामने एनएच 106 को जाम कर दिया.
नहीं मान रहे थे छात्र
गुरुवार की सुबह नौ बजे छात्र विद्यालय पहुंचे, लेकिन शिक्षकों के नहीं रहने के कारण आक्रोशित होकर एनएच 106 को जाम कर दिया. इस दौरान जाम में फंसे लोगों व स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर एसडीओ, सिंहेश्वर बीडीओ व थानाध्यक्ष को दी. 11 बजे सिंहेश्वर पुलिस जाम स्थल पर पहुंची और छात्रों से जाम तोड़ने का आग्रह किया, लेकिन आक्रोशित छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद एक भी प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम खत्म करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. हालांकि दोपहर दो बजे पहुंचे थानाध्यक्ष ने जाम खत्म करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें