27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष फायरिंग में गयी महिला की जान

बरात देखने घरवालों के साथ बाहर निकली थी दुरो देवी गोली लगने के बाद लोगों ने महिला को रात में ही बरियाही अस्पताल लाया, जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गयी. घटना में एक अन्य महिला बाल-बाल बची. कहरा (सहरसा) : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही पंचायत के महादेव […]

बरात देखने घरवालों के साथ बाहर निकली थी दुरो देवी
गोली लगने के बाद लोगों ने महिला को रात में ही बरियाही अस्पताल लाया, जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गयी. घटना में एक अन्य महिला बाल-बाल बची.
कहरा (सहरसा) : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही पंचायत के महादेव टोला में गुरुवार की रात शादी समारोह में गोली चलने से एक 60 वर्षीया स्थानीय महिला दुरो देवी की मौत हो गयी, जबकि एक दूसरी महिला के सिर को छूते हुए गोली निकल गयी. जानकारी के अनुसार गांव में ही गुरुवार की रात प्रभु यादव की बड़ी बेटी की शादी थी.
इसमें गांव की कई महिला व पुरुष आये हुए थे. रात करीब 10 बजे बराती के गांव आ जाने की खबर से शादी के घर आये महिला व पुरुष घर से बाहर निकलने लगे कि अचानक एक गोली चली. जो भीड़ में 45 वर्षीया महिला सुलैना देवी के सिर को छूते हुए पीछे खड़ी उसकी गोतनी दुरो देवी के सिर में लग गयी. घटना के बाद लोगों ने महिला को रात में ही बरियाही अस्पताल लाया. जहां से उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
देर से सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह सदर थाना पुलिस द्वारा मृत व घायल महिला सहित परिजनों से बयान लिया गया व शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं बनगांव थाना पुलिस ने भी शुक्रवार को घटनास्थल व मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद किसी को गोली चलाते नहीं देखने की बात बतायी. बनगांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें