सहरसा सिटी: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में गृह रक्षकों की हड़ताल 16वें दिन भी जारी है. शनिवार को जिले के गृह रक्षक अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन के आवास पहुंचे. आवास का घेराव करते अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में जवानों ने विधायक से कहा कि गृह रक्षक के चरणबद्ध आंदोलन के बावजूद राज्य सरकार तानाशाही व हिटलरशाही रवैया अपनाये हुई है.
गृहरक्षकों की स्थिति सरकार ने मजदूर से भी बदतर बना दी है, जबकि मजदूर सिर्फ आठ घंटे काम करते हैं और हमलोग पुलिस के कंधे से कंधा मिला कर 24 घंटे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. जवानों ने विधायक को अपनी समस्याएं सुनायी व अपने स्तर से इसके निदान की मांग की.
जवानों ने विधायक श्री रंजन को अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दैनिक भत्ता को तीन सौ से पांच सौ, आयु सीमा को 58 से 60 वर्ष, यात्र भत्ता को 20 से बढ़ा कर दो सौ एवं भोजन भत्ता को पांच रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने की मांग की. सेवानिवृत्त होने पर गृह रक्षकों को एकमुश्त डेढ़ लाख रुपये सरकार से देने की मांग शामिल है. अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मांगों के पत्र की प्रतिलिपि स्थानीय विधायक के साथ-साथ सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा व महिषी के विधायकों को भी दी गयी है. इनसे सहयोग की अपेक्षा है. गृहरक्षकों में शिव प्रसाद यादव, दयानंद प्रसाद यादव, घनश्याम यादव, रामोतार यादव, दिनेश कुमार, इंदु यादव, भुवनेश्वर यादव, पिंटू, गौतम, ब्रह्नादेव, संजीव, बनारसी कुमार, अभिरमण कुमार, बहादुर यादव, मो तौहिद सहित अन्य शामिल थे.