सिमरी बख्तियापुर/बलवा हाट: प्रखंड के बलवा हाट बाजार में मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार से पांच लाख की रंगदारी मांगी, विरोध करने की फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक अरविंद कुमार को जांध में गोली लग गयी. जिसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के करीब एक घंटे के बाद ओपी पुलिस पहुंची. इस बीच फिर से अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह करीब 5 बजे से ही बलवा हाट बाजार बंद कराना शुरू कर दिया. इसके बाद सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा एनएच 107 सड़क मार्ग करीब 8 घंटे तक जाम कर ओपी का घेराव कर डीएसपी, ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. जाम की सूचना पर पहुंचे जिला परिषद के उपाध्यक्ष रितेश रंजन, जिप सदस्य निर्मल ठाकुर, जिप प्रतिनिधि नारायण रजक, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह कुशवाहा, धर्मवीर सिंह, जयशंकर सिंह सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे. बाद में जिला मुख्यालय से कांग्रेस के वरीय नेता नीरज कुमार गुप्ता व भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण भी पहुंचे. सभी नेताओं ने सम्मिलत प्रयास के बाद जाम हटवाने में मदद की.