सहरसा सदर : पिछले दिनों कोसी क्षेत्र में आये भयंकर तूफान व ओलावृष्टि से कई परिवारों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे पीड़ितों के बीच सरकार द्वारा दी गयी मुआवजा राशि के वितरण कार्य को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने स्थानीय परिसदन में डीएम सहित अधिकारियों के साथ बैठक की.
प्रभारी मंत्री ने तूफान में घर क्षतिग्रस्त होने वाले पीड़ितों को एक सप्ताह के अंदर सरकार के मापदंड के आधार पर मुआवजा राशि देने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में तूफान व ओलावृष्टि से पूर्णिया व मधेपुरा की अपेक्षा बहुत कम क्षति पायी गयी है. उन्होंने बताया कि भयंकर तूफान में ज्यादातर गरीब तबके के लोगों का आशियाना व झोंपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. इसका आकलन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में गृह क्षति के लिए कुल दो हजार 776 पीड़ितों को चिह्न्ति कर सरकार द्वारा प्रदत्त मुआवजा राशि का भुगतान एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद डीएम शशिभूषण कुमार ने मंत्री को बताया कि सूची के अनुसार 1696 लाभुकों के बीच गृह क्षति मुआवजा के रूप में एक क्विंटल अनाज व 58 सौ रुपये नकद वितरित किया जा चुका है.
शेष पीड़ितों को भी एक सप्ताह के अंदर मुआवजा राशि दे दी जायेगी. वहीं 300 ऐसे लोग हैं, जिनकी आंधी तूफान में झोंपड़ी गिर गयी है. ऐसे पीड़ितों को 4100 रुपये की दर से मुआवजा राशि दी जा चुकी है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा या विपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ी है. तूफान व ओलावृष्टि में किसानों के बरबाद हो चुके गेहूं की फसल को देखते हुए भी सभी किसानों को जल्द ही मुआवजा की राशि देने की बात कही गयी. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, प्रदेश महासचिव अक्षय झा सहित अन्य मौजूद थे.