27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्के की खड़ी फसल बरबाद, किसान परेशान

प्रकृति का प्रकोप इस बार रवि फसल पर है, किसानों के समक्ष जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गयी है सोनवर्षाराज : बेमोसम हुई बारिश व तूफान के बाद क्षेत्र में गेहूं की फसल जहां बरबाद हो गयी, वहीं मंगलवार की रात हुई तबाही में क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगी किसानों की फसल चौपट […]

प्रकृति का प्रकोप इस बार रवि फसल पर है, किसानों के समक्ष जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गयी है
सोनवर्षाराज : बेमोसम हुई बारिश व तूफान के बाद क्षेत्र में गेहूं की फसल जहां बरबाद हो गयी, वहीं मंगलवार की रात हुई तबाही में क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगी किसानों की फसल चौपट हो गयी. मक्का की ज्यादा क्षति उतरव पूर्वी क्षेत्रों के पंचायतों में हुई है.
खजुराहा पंचायत के बघेल गांव के अशोक कुमार, सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, गजेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, सरोनी गांव के गणोश मंडल, कैलाश यादव, राजकपुर यादव, सुरेंद्र यादव, पिंकु मंडल, भगवान पंडित, नकूल शर्मा, विजेंद्र मेहता, अरविंद पंडित, सतीश रंजन, उमेश यादव, शंभु यादव, अर्जुन मंडल, रमेश मंडल, सिंघेश्वर मंडल, राधेश्याम मंडल, बड़गांव पंचायत के सबैला गांव के अमित सिंह, रामबली सिंह, सुरज सिंह, अभिषेक सिंह, पवितर सिंह, विरेंद्र सिंह सहित अन्य किसानों के फसल पूरी तरह बरबाद हो गये है.
इसके अलावा देहद पंचायत के मोहनपुर, पदमपुर, महुआ उत्तरबाड़ी, बैठ मुशहरी, रघुनाथपुर, सुखासन, बराही गावों में मक्के के साथ केले की फसल भी बड़े पैमाने पर खराब हुई है.
तेज आंधी की वजह से विराटपुर चंडी स्थान परिसर में बना ग्रामीण हाट व गाजीपेता गांव के खेदन यादव, रामकुमारी देवी, रामानंद प्रसाद सिंह, राकेश सिंह, पंकज, दिनेश, सरोनी गांव के सुरेंद्र यादव, विनोद मंडल गजेंद्र मंडल, दिलीप मंडल, घनश्याम मंडल, उपेंद्र मंडल के घर का चदरे का छत ध्वस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें