36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा: दूसरे दिन भी जम कर हुई चोरी

सहरसा सिटी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में दूसरे दिन गुरुवार को जमकर चोरी हुई. चोरी कराने में वीक्षक व सुरक्षा जवानों ने भी सहयोग किया. शहर के विभिन्न केंद्रों पर अंदर व बाहर एक जैसी स्थिति थी. परीक्षा केंद्रों के बाहर जहां अभिभावक खिड़की पर लटक व अन्य माध्यमों से नकल […]

सहरसा सिटी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में दूसरे दिन गुरुवार को जमकर चोरी हुई. चोरी कराने में वीक्षक व सुरक्षा जवानों ने भी सहयोग किया. शहर के विभिन्न केंद्रों पर अंदर व बाहर एक जैसी स्थिति थी.

परीक्षा केंद्रों के बाहर जहां अभिभावक खिड़की पर लटक व अन्य माध्यमों से नकल कराते नजर आये. वहीं केंद्र के अंदर परीक्षार्थी खुलेआम बेंच व डेस्क पर चिट-पुरजा रख नकल करते रहे. वीक्षण कार्य में तैनात शिक्षक कदाचार रोकने में कम, कदाचार कराने में अधिक रुचि ले रहे थे. परीक्षा के दूसरे दिन भी अधिकारियों के निरीक्षण के नहीं के बराबर ही हुआ.

वीक्षक करा रहे थे चोरी

शहर के रूपवती उच्च विद्यालय में तैनात एक वीक्षक परीक्षार्थी को कदाचार कराते नजर आये. केंद्र के कमरा संख्या तीन में तैनात प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महिषी के शिक्षक जयपाल चौपाल एक परीक्षार्थी के प्रश्नपत्र पर उत्तर लिखते नजर आये. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक सहकर्मी द्वारा कहे जाने पर वे उस परीक्षार्थी की मदद कर रहे थे. कमरा नंबर छह में तैनात वीक्षक के सामने ही एक परीक्षार्थी दूसरे परीक्षार्थी के कॉपी से उत्तर लिखते दिखे.

खिड़की पर लटके रहे अभिभावक

गुरुवार को प्रथम पाली में कला संकाय के भाषा विषय व द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया व वेबटेक व वोकेशनल कोर्स के फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शुरू होते ही विभिन्न केंद्रों के खिड़कियों पर अभिभावक लटक गये. सदर थाना पुलिस की गश्ती वाहन व पैंथर जवान के पहुंचने के बाद ही अभिभावक खिड़की से उतर कर भाग रहे थे. पुलिस के जाने के बाद पुन: अभिभावक पुरानी स्थिति में ही होते थे. सुरक्षा जवान अभिभावकों को हटाने में सफल नहीं हो पा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें