सहरसा: सदर अस्पताल में मौत के बाद परिजनों द्वारा किये गये तोड़फोड़ मामले में अस्पताल उपाधीक्षक के आवेदन पर सदर थाना में दो नामजद सहित 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में उपाधीक्षक ने कहा कि मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे सड़क दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया.
इनके साथ पांच पुरुष व पांच महिला परिजन थे. उस समय आकस्मिक कर्तव्य पर डॉ शेखर नाथ, ए ग्रेड नर्स विभा कुमारी, एएनएम व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दिलीप राउत उपस्थित थे.
व्यक्ति मरा हुआ था, चिकित्सक ने जांच के बाद परिजनों को मौत हो जाने की बात बतायी. इसी बात पर मृतक के परिजनों ने सरकारी समानों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. अस्पताल सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही उपद्रवी को ही रोका. उन्होंने बरहशेर निवासी अमरेंद्र ठाकुर के पुत्र राजन कुमार, तेलहर निवासी कन्हैया झा के पुत्र केशव कुमार सहित 20 पर मामला दर्ज करवाया है.