19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे पर चमक, आंखों में तैर रहे थे सपने

पिछले वर्ष प्रभात खबर द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए जलाये गये दीये की रोशनी अब बढ़ती जा रही है. पिछले वर्ष जहां दो सौ से अधिक बच्चों को प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किया गया था. वहीं इस बार तीन सौ से अधिक बच्चे प्रतिभा सम्मान समारोह के साक्षी बने. मंगलवार को आयोजित […]

पिछले वर्ष प्रभात खबर द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए जलाये गये दीये की रोशनी अब बढ़ती जा रही है. पिछले वर्ष जहां दो सौ से अधिक बच्चों को प्रभात खबर द्वारा सम्मानित किया गया था. वहीं इस बार तीन सौ से अधिक बच्चे प्रतिभा सम्मान समारोह के साक्षी बने. मंगलवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बच्चों के लिए एक अभियान बन गया. एक ऐसा अभियान जिसमें उनकी प्रतिभा की केवल कद्र की गयी, वरन् उन्हें भविष्य में मार्गदर्शन एवं सहयोग देने के लिए पंजीकृत भी किया गया.

इस समारोह में जुटे बच्चों की भीड़ का उत्साह बता रहा था कि उनकी प्रतिभा को जिस तरह से सम्मानित किया जा रहा है, वह अभूतपूर्व है. दिग्गज राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् समेत तमाम लोग इस कार्यक्रम में शिरकत कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. इनका मानना था कि नयी पीढ़ी के निर्माण के लिए नींव का पत्थर तराशने की यह सराहनीय कोशिश हमेशा जारी रहनी चाहिए. बारिश की आशंका के बीच दुर्गम रास्तों के बावजूद दूर दराज के गांव से पहुंचे बच्चों की टोली में इतनी उत्सुकता थी कि वे बारबार पूछ रहे थे कि हमारा नंबर कब आयेगा. मेडल पहनने के बाद आंखों में चमक, होठों पर छलकती हंसी लेकर बच्चे बारिश में दौड़ लगाते दिखे.

* अभिभावकों के चेहरे पर दिख रही थी बच्चों की खुशी

* भर गया था कला भवन, नहीं बची जगह

सहरसा : मंगलवार की सुबह से ही संत लक्ष्मीनाथ गोसांई कला भवन के सभागार में जिले के दूर दराज से आने वाले बच्चों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. हालांकि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का निर्धारित समय दिन के साढ़े दस बजे तय था. लेकिन कोसी की चंचल धाराओं में पलेबढ़े बच्चों की उत्सुकता समारोह को लेकर इस कदर हावी थी कि वे अपने अभिभावकों के साथ सभागार में आने से स्वयं को नहीं रोक सके थे.

समारोह का समय ज्योंज्यों अपने समापन की ओर बढ़ता जा रहा था, वैसे ही सभागार में उपस्थित बच्चों के गले में लटक रहे मेडल की तादाद बढ़ती जा रही थी. शहर के गणमान्य लोगों के बीच मंच पर दमकते अपने लाल को देख उनके अभिभावकों का उत्साह भी देखने लायक था. ऐसा हो भी क्यों नहीं, जब जिले भर के चुनिंदा बच्चों में शुमार अपने पुत्र पुत्री को देख उन्हें भी अपनी परवरिश का सम्मान होता दिख रहा था. कार्यक्रम की सबसे प्रमुख बात यह रही की सत्ता पक्ष से जुड़े लोग हों या विपक्ष के प्रतिनिधि सभी एक मंच एक सभागार में अपने क्षेत्र के भविष्य का करतल ध्वनि से हौसला अफजाई कर रहे थे.

* बच्चों से थी सभागार की रौनक

प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने आये सभी प्रतिभागी अतिथि सभागार में प्रवेश करने के साथ ही रोमांचित हो रहे थे. मुख्य मंच की अद्भुत सजावट प्रकाश संयोजन देख सभी के चेहरे खिलेखिले लग रहे थे. इस समारोह में शामिल होने के लिए कोई अपने होनहार संतान तो कोई प्रभात खबर के इस अनूठे प्रयास की सराहना कर रहा था.

* मेरा नाम करेगा रोशन

मातापिता के द्वारा विरासत में दिया गया संस्कार अपनी प्रतिभा के दम पर कला भवन के मंच पर मेडल प्रमाण पत्र पाकर सम्मानित हो रहे बच्चों के अभिभावक भी उनके कृत से सम्मानित हो रहे थे. कोई इसके लिए अपने लालनपालन को तो कोई छात्रों की परिश्रम को श्रेय दे रहा था.

अपनी पुत्री को सम्मान दिलाने साथ लाये प्रो नंद कुमार कहते हैं कि इन बच्चों से ही रोशन है हमारी दुनिया. वहीं उनकी पुत्री सोनवर्षाराज स्थित मांडवी रंजीत इंटर कॉलेज की छात्र काजल नयन बिनु कहती हैं कि प्रभात खबर ने उनलोगों का मनोबल बढ़ाया है. अभिभावक डॉ भरत भूषण सिंह कहते हैं कि ग्रामीण परिवेश में परवरिश के बावजूद बच्चे की सफलता प्रभात खबर के प्रयास ने हमलोगों को धनी बना दिया है.

* बढ़ा प्रभात खबर परिवार का दायरा

समारोह के दौरान जिले के दूर दराज से आने वाले प्रतिभावान बच्चों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की महत्ता बढ़ा दी थी. घर में शरारत करने वाला सूरज हो या पापा की अजीज तृप्ति, सभी के चेहरे पर चमक रही मुस्कान ने प्रभात खबर के आयोजन को अन्य कार्यक्रमों से अलग नयी पहचान दिला रही थी. शायद इसी बहाने अपने छोटे से परिवार से निकल कर आये यह बच्चे प्रभात खबर परिवार का हिस्सा बन समाज को नया संदेश देने के लिए तैयार हो रहे थे.

* कोई मां तो कोई बूढ़े दादा के साथ आया

सहरसा : आज के परिवर्तन के दौर में शहरों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रछात्राएं अपनी प्रतिभा के दम पर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े रहे हैं. यही चीज मंगलवार को प्रभात खबर द्वारा कला भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान के अवसर पर देखने को मिली. इस अवसर पर सहरसा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों दसवीं एवं बारहवीं के कला, विज्ञान वाणिज्य के छात्रछात्राओं के बीच मेडल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा को और ज्यादा विकसित होने का एवं पल्लवित होने का मौका मिले.

मंगलवार सुबह से ही जिले के दूर सुदूर के भी प्रतिभागी अपनेअपने अभिभावकों के साथ पहुंचने लगे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले प्रतिभागी कोई अपनी मां के साथ तो कोई अपने बूढ़े दादा के साथ, चिलचिलाती धूप में भी पहुंचे, जिससे उस बच्चों की शिक्षा के प्रति ललक साफ झलक रही थी.

वहीं सम्मान पाये छात्रछात्राएं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. उन सम्मान प्राप्त छात्रछात्राओं को अपनी शिक्षा के दम पर इतने बड़े मंच से सम्मानित हो आगे भी शिक्षा द्वारा और आगे भी कुछ कर दिखाने की तमन्ना दिल में घर गयी. बच्चों ने प्रभात खबर को कोटिकोटि धन्यवाद दिया.

* आइएएस बनेगी टॉपर शिशु

सहरसा : कला भवन उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया, जब इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य के टॉप रैकिंग में शामिल शिशु कुमारी मंच पर आयी. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन ने कोसी की माटी में जन्म ली शिशु की जबरदस्त प्रतिभा की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बिहार का शोक कही जानेवाली कोसी नदी सिर्फ तबाही की ही कहानी नहीं लिखती है. बल्कि बाढ़ में अपने साथ उपजाऊ मिट्टी भी बहा कर लाती है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त करनेवाली शिशु सुखमय कोसी का जीता जागता उदाहरण है.

टॉपर छात्र के सम्मान में सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक डॉ आलोक रंजन, जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, डीडीसी योगेंद्र राम, राम सहित सभी अतिथियों ने आगे कोसी की लाडली शिशु की पीठ थपथपायी स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया. सांसद ने शिशु के पिता अरविंद कुमार झा को भी मंच पर बुला कर सम्मानित किया.

प्रतिभा सम्मान का प्रमाण पत्र मेडल पाकर अति उत्साहित शिशु ने माइक्रोफोन थाम कहा कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती है. उसने यह भी कहा कि समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाना उसे अच्छा लग रहा है. उसका आत्मबल बढ़ रहा है. लोगों से मिल रहे आशीर्वाद से वह निश्चय ही अपने लक्ष्य को पूरा करेगी.

* स्वस्ति वाचन से किया सम्मान

सहरसा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज वेद पाठ से हुआ. महिषी के आचार्य पंडित शत्रुघ्न चौधरी के नेतृत्व में छोटेछोटे वेदपाठी बच्चे स्वस्ति वाचन कर प्रशाल में मौजूद लोगों के आकर्षण के केंद्र बने रहे. पीले वस्त्रों में लिपटे ललाट पर चंदन का टीका लगाये बच्चे काफी सुंदर दिख रहे थे.

कार्यक्रम की शुरुआत मौजूद अतिथियों के स्वागत में वेद पाठ कर रहे बच्चों के द्वारा संस्कृत के कठिन शब्दों का शुद्ध संगीतमय उच्चरण कर्णप्रिय था. स्वस्ति वाचन करनेवालों में भानु प्रकाश, सौरभ कुमार, चंद्रशेखर, अग्निकांत, नंद कुमार, राहुल कुमार प्रथम राहुल कुमार द्वितीय शामिल थे. इन बच्चों ने भी अपने गायन से भरपूर तालियां बटोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें