18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद उबाल, आज सहरसा बंद

देर रात व्यवसायी की गोली मार कर की गयी थी हत्या, डीआइजी ने की जांच सहरसा : बुधवार रात सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी मोहल्ले स्थित कृष्ण कुटीर के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी 40 वर्षीय सुनील गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल व्यवसायी को शहर […]

देर रात व्यवसायी की गोली मार कर की गयी थी हत्या, डीआइजी ने की जांच
सहरसा : बुधवार रात सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी मोहल्ले स्थित कृष्ण कुटीर के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी 40 वर्षीय सुनील गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल व्यवसायी को शहर के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया था.
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ विजय शंकर ने बताया कि व्यवसायी की पीठ में गोली मारी गयी थी. मामले में गुरुवार को पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सीमा सील कर की जा रही छापेमारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ प्रेमसागर व सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे द्वारा तहकीकात शुरू कर दी है. एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर अस्पताल पहुंचे विधायक नीरज कुमार बबलू ने परिजनों को सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की बात कही. गुरुवार को मृतक व्यवसायी के घर पहुंचे
डीआइजी एनपी सिंह ने अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
अपराधियों ने पहना था हेलमेट
शहर के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. घटना की खबर मिलते ही शहर की सभी दुकानें बंद होने लगी. मृतक के भाई पंकज गुप्ता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि रात नौ बज के बाद दुकान का मुख्य शटर बंद कर ग्राहकों को सामान दे रहा था. बीच का शटर खुला था. इतने में जोर की आवाज हुई.
दौड़े तो देखा कि हेलमेट लगाये चार लोग वहां लगी बाइक पर बैठकर भाग रहे थे. दो के पास हथियार था. सभी कम उम्र के लग रहे थे. गल्ला में रखा 12-13 सौ रुपये भी ले गये.
परिजनों का रो कर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक की पत्नी अनीता देवी सहित दो बच्चों व पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद मृतक के घर पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोगों ने बताया कि मृतक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे.
मशाल जुलूस निकाला
बंद सफल बनाने की अपील
घटना के विरोध में शुक्रवार को सहरसा बंद रखने का आह्वान भाजपा, लोजपा, रालोसपा सहित जिला व्यापार संघ ने किया है. एनडीए संयोजक राजीव रंजन ने कहा कि व्यवसायी की हत्या व समाप्त हो चुकी विधि व्यवस्था के विरुद्ध गंठबंधन के सभी दल एकजुट होकर सहरसा को ऐतिहासिक बंद रखेंगे. जिला व्यापार संघ ने भी बैठक कर एनडीए के सहरसा बंद को अपना समर्थन देते हुए बाजार बंद रखने की अपील की है. इधर एनडीए के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाल गुरुवार को बाजार भ्रमण कर दुकानदारों से सहरसा बंद को सफल बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें