17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमर पति केकर की बिगाड़लकै हो राजा..

सहरसा : स्थानीय पंचवटी चौक निवासी किराना व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता की बुधवार की रात्रि अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद पूरा शहरी क्षेत्र सहम उठा है. वहीं अपने दो दूधमुंहे बच्चे को देख मृतक की पत्नी अनिता देवी लोगों को देख दहाड़ मार मार कर रोते बिलखते लोगों से सिर्फ […]

सहरसा : स्थानीय पंचवटी चौक निवासी किराना व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता की बुधवार की रात्रि अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद पूरा शहरी क्षेत्र सहम उठा है.
वहीं अपने दो दूधमुंहे बच्चे को देख मृतक की पत्नी अनिता देवी लोगों को देख दहाड़ मार मार कर रोते बिलखते लोगों से सिर्फ यही सवाल किये जा रही थी कि उनके पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था. जो उसे मौत के मुंह सुला दिया गया. शांत स्वभाव व मृदुभाषी अपनी पति की हत्या के बाद वह सिर्फ यही कह रही थी कि अपराधियों को जो कुछ भी लेना था, ले लेता. लेकिन उसके पति की जान को क्यों नहीं बख्श दिया गया. अब उनके नाबालिग पुत्र को कौन पिता का प्यार व स्नेह देगा.
मृतक के 12 वर्षीय दिव्यांशु व नौ वर्षीय पुत्र हेमंत भी रोते बिलखते रहा. मां की आंखों से छलक रहे आंसु को और उनके मुंह से निकल रहे चीत्कार को बच्चे टकटकी लगाये देख व सुन रहे थे. हमेशा शांत रहने वाले व्यवसायी पिता की इस तरह अपराधियों द्वारा हुई हत्या को लेकर बच्चे भी सोच रहे थे कि आखिर उनके पिता ने किसी का क्या बिगाड़ा जो उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें