सहरसा: सहरसा-अमृतसर के बीच प्रतिदिन चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. रेलवे के हाजीपुर मंडल के निर्देश पर उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे की वजह से जनसेवा एक्सप्रेस (15209/15210) व सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस (15275/15276) को उक्त तिथि तक बंद रखने की घोषणा की गयी है.
स्टेशन अधीक्षक नवीन चंद्र यादव ने बताया कि कोहरे की वजह से जनसेवा एक्सप्रेस रोजाना लगभग 22 से 24 घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है. ट्रेन के विलंब से आगमन व प्रस्थान की वजह से यात्रियों व रेलवे की परेशानी को देखते हुए मुख्यालय द्वारा लगभग दर्जन भर अन्य रूटों की ट्रेन को भी रद्द किया गया है.
मजदूरों को होगी परेशानी : मंगलवार को भी अमृतसर से सहरसा आनेवाली जनसेवा एक्सप्रेस कई घंटे विलंब रहने के कारण देर रात उक्त ट्रेन की पहुंचने की संभावना बतायी गयी है. डेढ़ महीने तक जनसेवा ट्रेन को बंद किये जाने को लेकर दिल्ली व पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में रोजाना रोजगार के लिए कोसी क्षेत्र से जानेवाले मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पलायन एक्सप्रेस के नाम से प्रचलित जनसेवा के बंद रहने से अमृतसर तक सीधे जाने वाली साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस पर यात्रियों का बोझ बढ़ने की संभावना प्रबल हो गयी है.
दूसरे ट्रेनों पर बढ़ेगी लोगों की निर्भरता
प्रतिदिन परिचालित होने वाली सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस के रद्द होने से महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, कर्नाटक सहित उत्तर व दक्षिण भारत के लिए बरौनी में ट्रेन बदलने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. कोहरे की वजह से बंद हुई जनसेवा एक्सप्रेस से स्थानीय बाजार में पहुंचने वाली सब्जी व दूध के लिए लोगों की निर्भरता दूसरे ट्रेनों पर बढ़ जायेगी. उक्त दोनों ट्रेन का अगले डेढ़ महीना तक परिचालन बंद रहने से रेल मंडल को रोजाना लाखों रुपये राजस्व की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.