सहरसा: युवाओं में नेतृत्व क्षमता व कौशल विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल को विकसित किये जाने के उद्देश्य को लेकर नेहरू युवा केंद्र संगठन व कौशल विकास उद्यमशीलता युवक कार्यक्रम व खेल मंत्रलय भारत सरकार के द्वारा जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसकी शुरूआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया.
इस मौके पर युवाकृति द्वारा लगाये गये विभिन्न हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का इन अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया. नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीके मंडल ने संगठन के कार्य क्षमता की सराहना करते युवाओं के लिए नेतृत्व क्षमता व उनके अंदर चारित्रिक विकास पर विशेष जोर दिया.
उन्होंने मौजूद युवाओं से समाज व देश के समुचित विकास में अपनी अग्रसर भूमिका निभाने के लिए आगे आने की बात कही. विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के उपप्रचार्य डॉ पीके श्रीवास्तव व जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल ने कहा कि जब तक देश के समुचित विकास के लिए युवा पीढ़ी आगे नहीं बढ़ेगी. तब तक देश के सर्वागीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र से जुड़े 37 युवा क्लब मंडल के बीच विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया गया.
खेल सामग्री प्रदान किये जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच खेल की समृद्धि व विकास के लिए युवाओं से बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने की संदेश दिया गया. जिन संस्थाओं को सामग्री प्रदान की गयी. उनमें रंग दर्शन, नेहरू युवा केंद्र खड़का तेलवा, युवा क्लब बनमा, रंगायन पंचकोशी, दिशाएं फाउंडेशन सहित अन्य क्लब शामिल थे. इस मौके पर अतिथि के रूप में राम विलास यादव, डॉ रंजीत प्रियदर्शी, डॉ बबन सिंह, प्रो आरसी प्रसाद सहित जहां अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल के सदस्य पीयूष गोयल, विकास भारती, अभिषेक प्रताप सिंह, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, शालिनी कुमारी, विशाल कुमार सहित अन्य शामिल थे.