21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल इंजन से डीजल की चोरी, दो गिरफ्तार

सहरसा : बनमनखी-सहरसा रेलखंड के बीच 55553 बनमनखी-समस्तीपुर सवारी गाड़ी की बोगी से गुरुवार को बोतल में बंद लगभग तीन सौ लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया. गिरोह द्वारा नौ बोरा में भरकर बोतलबंद डीजल को कालाबाजारी के लिए ट्रेन से लाया जा रहा था. ट्रेन में तैनात जीआरपी के स्काउट पार्टी द्वारा मुरलीगंज […]

सहरसा : बनमनखी-सहरसा रेलखंड के बीच 55553 बनमनखी-समस्तीपुर सवारी गाड़ी की बोगी से गुरुवार को बोतल में बंद लगभग तीन सौ लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया. गिरोह द्वारा नौ बोरा में भरकर बोतलबंद डीजल को कालाबाजारी के लिए ट्रेन से लाया जा रहा था. ट्रेन में तैनात जीआरपी के स्काउट पार्टी द्वारा मुरलीगंज स्टेशन पर जांच के क्रम में बोगी संख्या 92511 में बोतल में बंद डीजल देखा गया.
जांच के क्रम में संदेह के आधार पर रेल पुलिस द्वारा इसे जब्त कर लिया गया. मौके से कालाबाजारी में शामिल गिरोह के दो सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसे सहरसा जीआरपी थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में उनलोगों द्वारा बनमनखी में खड़ी रेल इंजन से पाइप के सहारे डीजल चोरी करने की बात कबूल की गयी. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रेल इंजन से डीजल चोरी किये जाने की शिकायत पूर्व से ही रेल पुलिस को थी. इसके बाद गिरोह की धर-पकड़ के लिए रेल पुलिस गुप्त रूप से लगी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये खगड़िया निवासी राहुल कुमार व स्थानीय बस स्टैंड के झुग्गी में रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त गिरोह का सरगना कुणाल कुमार शहर स्थित गांधी पथ का रहने वाला है, लेकिन वह भागने में सफल रहा. पकड़े गये लोगों से पूछताछ किये जाने पर इन लोगों ने कई बार रेल के इंजन से डीजल चोरी कर स्थानीय व आसपास के क्षेत्र में कालाबाजारी कर बेचने की भी बात कबूल की है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ के बाद इसमें शामिल बचे हुए लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. गिरोह द्वारा अब तक कई हजार लीटर डीजल रेल इंजन से चोरी कर कालाबाजारी करने की आशंका व्यक्त की गयी है. गुरुवार को पकड़े गये डीजल का बाजार मूल्य लगभग 21 हजार रुपये बताया गया है. गिरोह के सरगना को पकड़ने में पुलिस अवर निरीक्षक शिव नारायण साह, हवलदार कृष्णदेव सिंह, सिपाही पवन कुमार, संजीव कुमार, ओम शंकर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें