29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी देर के लिए थर्रा गया नया बाजार

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार में हुई घटना ने क्षेत्र को थोड़ी देर के लिए थर्रा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय लगातार आ रही फायरिंग की आवाज ने लोगों को दहशत में डाल दिया. घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अभिभावकों ने बाहों में उठा कर घर के अंदर […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार में हुई घटना ने क्षेत्र को थोड़ी देर के लिए थर्रा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय लगातार आ रही फायरिंग की आवाज ने लोगों को दहशत में डाल दिया. घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अभिभावकों ने बाहों में उठा कर घर के अंदर कर दरवाजा बंद कर लिया.
इधर विवाद में जख्मी पूर्व वार्ड पार्षद राधाकांत चौधरी के बयान पर सदर थाना में पंद्रह नामजद व पंद्रह अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुअनि द्रवेश कुमार यादव को दिये बयान में जख्मी ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे वह काली मंदिर मैदान में बैठे हुए थे. उसी समय दो गाड़ी जिसमें एक काले रंग की डस्टर थी. जिस पर नरियार निवासी छोटू सिंह, नरसिंह कंस्ट्रक्शन के मालिक अरविंद सिंह के दो सरकारी अंगरक्षक अपने सरकारी हथियार, चंदन सिंह, सरोज सिंह हथियार के साथ था. दूसरी गाड़ी बोलेरो में मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, भोला सिंह, फूलो सिंह सवार थे. वहां आकर रूकी, उसके पीछे दस मोटर साइकिल पर राहुल सिंह, प्रताप सिंह, अनीस सिंह, मनीष सिंह, अमन सिंह, राजा सिंह के अलावे पंद्रह अज्ञात आदमी सवार थे.
प्रताप सिंह के पास पिस्तौल, उसके दो निजी गार्ड के पास राइफल, छोटू सिंह के पास राइफल एवं अन्य लोगों के पास थ्रीनट, रॉड, तलवार, फरसा, लाठी, हाकी स्टिक था. सभी गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करते हुए मेरे पास आये और पूछने लगे कि तुम्हारा नाती कहां है, तुम उसको हीरो बनाते हो. यह कहते हुए सभी बेरहमी से मुझ रॉड एवं हथियार के कुंदा से मारने लगे. आरोपियों ने वहां लगी मेरी नई टाटा जेस्ट को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां से फायरिंग करते हुए सभी आरोपी मेरे भांजे गणोश चौधरी व पपलू चौधरी के घर पर गये. वहां गणोश की लाल रंग की ऑल्टो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए उनके गले से सोने का चेन, घर से एलसीडी टीवी, आलमारी खुलवाकर उसमें रखे पैसा एवं जेवर ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें