सहरसा : रविवार को सराही निवासी अमरेंद्र पांडेय ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा निजी जमीन में हो रहे भवन निर्माण कार्य को जबरन रोकने व रंगदारी मांगने का आरोप लगा न्याय की गुहार लगायी है.
थाना को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि सराही मुहल्ले में अपने निजी जमीन पर भवन निर्माण करा रहे थे. शनिवार को अचानक रूपेश कुमार चार अज्ञात अपराधी के साथ हथियार से लैश होकर जमीन पर आया और मिस्त्री व मजदूर को कार्य करने से रोकने लगा.
जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने मरे साथ गाली-गलौज किया और कहा कि यदि इस मुहल्ले में घर बनाना है तो 50 हजार रंगदारी देना ही पड़ेगा. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सूर्य कांत चौबे ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.