18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, आगजनी

सहरसा : पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव के घर मिली केबल संचालक पल्लव की लाश के मामले में सोमवार को परिजन सहित अन्य लोगों ने शव को सहरसा-मधेपुरा मुख्य सड़क पर रख कॉलेज गेट के पास जाम कर दिया. वे हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे.आक्रोशित […]

सहरसा : पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव के घर मिली केबल संचालक पल्लव की लाश के मामले में सोमवार को परिजन सहित अन्य लोगों ने शव को सहरसा-मधेपुरा मुख्य सड़क पर रख कॉलेज गेट के पास जाम कर दिया. वे हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे.आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार: लोगों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करना प्रशासन की ओर शक पैदा करता है. लोगों ने कहा कि कुछ सफेदपोश लोगों के इशारे पर प्रशासन मामले की लीपापोती करने में लगा है.
हत्या के नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सड़क जाम करने में महिलाओं ने भी सक्रिय भूमिका निभायी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, अवर निरीक्षक द्रवेश कुमार सहित पुलिस बल जाम स्थल पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन देर शाम तक सड़क जाम व्याप्त था.
सड़क जाम रहने से कॉलेज गेट की दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गयी. सड़क जाम में मृतक के चाचा अमरनाथ झा, भाई पावस कुमार झा, किशोर कुमार, जीशू सिंह, राजकिशोर झा, मनीष चौधरी, संजय सिंह, बैनी माधव, मंटू झा, ज्योति, हरि चौधरी, धीरज सिन्हा, अभिजीत सिंह, मंटुन सिंह, राजन कुमारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
* एफएसएल टीम ने लिये सैंपल
कायस्थ टोला स्थित पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास पर सोमवार को पटना से पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिया. टीम के साथ सदर एसडीपीओ प्रेम सागर व इंस्पेक्टर एसके चौबे भी मौजूद थे. एफएसएल के आशु कुमार ने गार्ड रूम में बिखरी चीजों से हत्यारों का फिंगर प्रिंट लिया. टीम अपने साथ कमरे में जली सिगरेट, ग्लास, शराब की बोतल, फंदा, माचिस व ताश के टुकड़ों को एकत्र कर अपने साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें