सहरसा : महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीसी साहू पर यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगाया है. बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की 17 एएनएम ने संयुक्त रूप से सिविल सजर्न को आवेदन देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की शिकायत की है.
सिविल सजर्न को दिये आवेदन में नर्सो ने कहा है कि डॉ साहू पूर्व में भी महिषी व पतरघट के पीएचसी प्रभारी रह चुके हैं. पूर्व में भी इन पर चारित्रिक दोषारोपण हो चुका है. तत्कालीन सीएस द्वारा शिकायत की जांच के बाद इन्हें हटाया भी गया था. एएनएम ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रात को अपने आवास पर बुलाते हैं.
अवैध वसूली के लिए प्रेरित करना, यौन शोषण के प्रयास के साथ चयनमुक्ति की धमकी देना, अभद्र व्यवहार करना, गाली-गलौज करना, आवास पर भोजन बनवाना, छोटी जाति कहकर भेदभाव करना इनकी आदतों में शामिल है. कर्मियों ने बताया है कि इनकी मरजी से काम नहीं करने वाले कर्मियों को अन्यत्र स्थानांतरित भी किया जा चुका है. पीएचसी कर्मियों ने सीएस से उचित कार्रवाई की मांग की है.
दिया सामूहिक योगदान
पीएचसी प्रभारी के साथ काम करने में असमर्थता जाहिर करते गुरुवार को महिषी पीएचसी की 17 एएनएम व तीन लिपिकों ने सीएस कार्यालय में सामूहिक रूप से योगदान दिया. योगदान देने वालों में लिपिक दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार, राज पासवान, सहित एएनएम बेबी कुमारी, मीरा देवी, सीमा कुमारी, सिंधु मिश्र, निरू सिन्हा, मनोरमा देवी, लीली डुगडुंग, रानी कुमारी, बिंदा देवी, नीलम कुमारी, मंजू कुमारी, शांति कुमारी, बेबी रानी, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, मीना कुमारी, पूनम सिन्हा, व अन्य शामिल हैं.