21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधारभूत संरचना बनते ही गरीब रथ व वैशाली सुपरफास्ट का सुपौल से हो सकता है परिचालन

सहरसा : आगामी 17 जनवरी को सहरसा जंक्शन रेलवे के जीएम के आगमन को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सहायक परिचालन प्रबंधक समस्तीपुर ने बताया कि सहरसा-सुपौल के बीच फिलहाल कोई नई ट्रेन चलाने की संभावना नहीं है. जब तक सुपौल स्टेशन पर आधारभूत संरचना नहीं बनती तब तक कोई नई […]

सहरसा : आगामी 17 जनवरी को सहरसा जंक्शन रेलवे के जीएम के आगमन को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सहायक परिचालन प्रबंधक समस्तीपुर ने बताया कि सहरसा-सुपौल के बीच फिलहाल कोई नई ट्रेन चलाने की संभावना नहीं है.

जब तक सुपौल स्टेशन पर आधारभूत संरचना नहीं बनती तब तक कोई नई ट्रेन का विस्तार इस रेलखंड पर नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सुपौल स्टेशन पर आधारभूत संरचना बनती है तो वैशाली और गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार सुपौल से किया जा सकेगा.
लेकिन इसमें कुछ माह की देरी है. वाशिंग पिट से लेकर कई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि वैशाली सुपरफास्ट का अतिरिक्त कोच ट्रेन वाशिंग के बाद 24 घंटा यार्ड में खड़ी रहती है. जिससे सहरसा जंक्शन पर ट्रेन लोड क्षमता कम करने के लिए स्टैंड का परिचालन सुपौल से किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें