सहरसा : वन बंधु योजना को लेकर जिला कल्याण विभाग की ओर से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीआरसीसी भवन में बुधवार को जिले के विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकारी योजनाओं के सभी एजेंटों पर विस्तृत चर्चा की गयी. जानकारी देते जिला कल्याण पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बताया कि वन बंधु योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति को विशेष केंद्रीय सहायता के तहत अनुदान दिया जाना है. जिस पर विकास मित्रों को विस्तृत जानकारी दी गयी है.
Advertisement
अपूर्ण सामुदायिक भवन को ले 38 विकास मित्रों को दी नोटिस
सहरसा : वन बंधु योजना को लेकर जिला कल्याण विभाग की ओर से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीआरसीसी भवन में बुधवार को जिले के विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकारी योजनाओं के सभी एजेंटों पर विस्तृत चर्चा की गयी. जानकारी देते जिला कल्याण पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बताया कि […]
उन्होंने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को ओडीएफ की घोषणा को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत सभी विकास मित्रों को खुले में शौच से मुक्ति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें हिदायत दी गयी कि हर हाल में अपने-अपने पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराएं.
साथ ही कौशल विकास योजना के तहत सभी विकास मित्रों को प्रशिक्षण के संबंध में पूरी जानकारी दी गयी. सभी महादलित, दलित टोले एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में युवा एवं युवतियों को कौशल विकास के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने को कहा गया. उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी परिवार को एक या दो पौधा लगावाने को लेकर विकास मित्रों को निर्देश दिया गया है. जिससे पर्यावरण संतुलित बना रहे.
उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के तहत वर्ष 2013 से लेकर 2016 तक अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश विकास मित्रों को दिया गया है. अपूर्ण सामुदायिक भवन को लेकर 38 विकास मित्रों को नोटिस दिया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर भवन क पूर्ण करायें नहीं तो उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी.
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 8 सामुदायिक भवन निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें चार का स्थल चयन किया गया है, जबकि चार लंबित है. उन्होंने बताया कि चयनित चार स्थलों में दो जगहों पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. बैठक में एसडब्ल्यूओ मनोज कुमार, बीडब्ल्यूओ सहित सभी प्रखंड समन्वयक एवं विकास मित्र मौजूद थे
जन जीवन हरियाली पर दो दिवसीय कार्यशाला
नवहट्टा. प्रखंड कार्यालय स्थित कला भवन सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना एवं जनजीवन हरियाली विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व पंचायत एवं प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम को संचालित किया गया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने कहा कि सरकार के द्वारा दर्जनों जल कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. अब प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जागरूक होकर सरकार की इस योजना का लाभ लेना होगा और उसे इस योजना से उचित लाभ लेकर जो इस कार्य के लिए उसे प्रोत्साहन राशि दी जाती है, उसका सदुपयोग करना होगा.
तभी जाकर सरकार के सपना को भी पूरा किया जा सकता है और आम लोगों को भी लाभ पहुंचाया जा सकता है. वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं किसान वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने की जानकारी दी जा रही है. कार्यशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार सहित पंचायत कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement