सहरसा : नव पदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने बुधवार को नये यातायात नियमों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी कोसी प्रमंडल एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ प्रमंडल के सभी जिलों में परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की. कोसी प्रमंडल के सभी परिवहन पदाधिकारियों को आदेश जारी करते उन्होंने कहा कि नये यातायात नियमों व प्रावधानों के अनुपालन के लिए जांच का विशेष अभियान चलाएं.
Advertisement
नये परिवहन नियमों का सख्ती से करें पालन : आयुक्त
सहरसा : नव पदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार ने बुधवार को नये यातायात नियमों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी कोसी प्रमंडल एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ प्रमंडल के सभी जिलों में परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की. कोसी प्रमंडल के सभी परिवहन पदाधिकारियों को आदेश जारी करते उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाते हैं, बिना किसी पक्षपात के जुर्माना एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करें. बिना निबंधन के जो भी वाहन विशेषकर ई-रिक्शा का परिचालन पाया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. तेज रफ्तार से ड्राइविंग करने वाले ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का उन्होंने निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि व्यावसायिक वाहनों का भी यातायात एवं परिवहन नियमों के अनुरूप प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं एवं वाहन के चालक यूनिफॉर्म में रहें. सुपौल, सहरसा, मधेपुरा में यात्री बसों का परिचालन अपने आवंटित समय पर हो, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें. आयुक्त ने कोसी प्रमंडल के परिवहन व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement