सहरसा : सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण के विरोध और यूनियन चुनाव को लेकर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अधिकारी व सदस्यों ने बुधवार को रेलवे ग्राउंड में बैठक के जरिये एकजुटता दिखायी. इस दौरान सभी रेल कर्मचारियों से एकजुट होकर काम करने की अपील की गयी.
Advertisement
रेलवे कर्मचारियों से कोई नहीं छीन सकता उनका हक
सहरसा : सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण के विरोध और यूनियन चुनाव को लेकर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अधिकारी व सदस्यों ने बुधवार को रेलवे ग्राउंड में बैठक के जरिये एकजुटता दिखायी. इस दौरान सभी रेल कर्मचारियों से एकजुट होकर काम करने की अपील की गयी. बैठक में यूनियन के जोनल […]
बैठक में यूनियन के जोनल अध्यक्ष व सह मंडल मंत्री विश्व मोहन सिंह, दानापुर डिवीजन के मंडल मंत्री संजय मंडल, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह, ट्रेजर सह इंचार्ज कृष्ण कुमार झा सहित तमाम यूनियन के अधिकारी व कर्मचारी जुटे थे. सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. जोनल अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों से उनका हक कोई नहीं छीन सकता है. कर्मचारियों के शोषण के विरुद्ध ही यूनियन बनायी गयी है.
सभी रेल कर्मचारियों से अपील है कि एकजुटता दिखाएं, ईमानदारी पूर्वक काम करें और हक के लिए लड़ाई लड़ें. जात पात से उपर उठकर 12 वर्ष से यूनियन काम कर रही है. संगठन के हित में सभी को बोलने का अधिकार है. सरकार द्वारा निजीकरण व निगमीकरण करने को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यूनियन कर्मचारियों के हित में लड़ाई लड़ेगी. बैठक में मंडल अध्यक्ष सुशील झा, दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र झा, अध्यक्ष प्रभात कुमार, जग्गनाथ सिंह चंद्रशेखर, संजीव कुमार सिंह, एएन खां, संजीव कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement