सहरसा : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का 82 पद व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 103 पद रिक्त पड़े हैं. इन रिक्त पड़े सीटों पर पूर्व के निर्धारित योग्यता धारी शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. जिले के हाइस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में 185 शिक्षकों का नियोजन किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभाग का कहना है कि हाइस्कूल की संख्या बढ़ने के कारण रिक्त पदों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है.
BREAKING NEWS
सहरसा जिले में 185 शिक्षकों का किया जायेगा नियोजन
सहरसा : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का 82 पद व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 103 पद रिक्त पड़े हैं. इन रिक्त पड़े सीटों पर पूर्व के निर्धारित योग्यता धारी शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. जिले के हाइस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में 185 शिक्षकों का नियोजन किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी […]
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार हाइस्कूल में 82 शिक्षकों का पद रिक्त है. जिसमें जिला परिषद के अधीन 75 व नगर परिषद के अधीन 7 पद हैं. प्लस टू स्कूलों में जिला परिषद के अधीन 80, नगर परिषद के अधीन 10 और नगर पंचायत के अधीन 13 पद रिक्त हैं.
विभाग का कहना है कि शिक्षकों की रिक्त संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है. पिछले कुछ समय में 47 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर हाइस्कूल का दर्जा दिया गया है. जबकि इनमें अभी तक शिक्षकों का पदस्थापन नहीं हुआ है. डीपीओ राहुल चंद्र चौधरी ने कहा कि स्कूलों से रिक्ति की संख्या ली जा रही है. जिसके बाद पूरे रिक्तियों का पता चला सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement