सहरसा : सदर अस्पताल के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी सोमवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी, एजेंसी पर मनमानी ढ़ंग से वेतन देने, साप्ताहिक अवकाश नहीं देने, पीएफ कटने का कोई ठोस सबूत नहीं देने व तीन साल से एजेंसी द्वारा अपने सुरक्षा कर्मियों से किसी तरह का संपर्क नहीं रखने का आरोप लगाया है. जिसके बाद अस्पताल सुरक्षा विहीन हो गया है.
अस्पताल के सुरक्षा कर्मी गये हड़ताल पर
सहरसा : सदर अस्पताल के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी सोमवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी, एजेंसी पर मनमानी ढ़ंग से वेतन देने, साप्ताहिक अवकाश नहीं देने, पीएफ कटने का कोई ठोस सबूत नहीं देने व तीन साल से एजेंसी […]
सुरक्षा कर्मियों की हड़ताल के कारण सोमवार को ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों को पंक्तिबद्ध कराने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास के बावजूद मरीज पंक्तिबद्ध नहीं होकर चिकित्सक को चारों तरफ से घेर कर खड़े रहे. इस बाबत अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि एजेंसी व सुरक्षा कर्मियों के बीच वेतन सहित अन्य मुद्दों को लेकर समस्या है. वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement