नवहट्टा: बीते रविवार को शाहपुर में कोसी नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें रविवार को ही एक वृद्ध का शव मिल गया था. उसके बाद दूसरा शव सोमवार को मिला था. चौथे दिन बुधवार को तीसरी बच्ची प्रियंका का भी शव मिला. वकील पासवान की नतिनी प्रियंका कुमारी (10) की भी उसी दिन डूबने से मौत हो गई थी. बुधवार को पूर्वी तटबंध के फेकराही के समीप ग्रामीणों ने प्रियंका के शव को नदी में तैरते हुए देखा. लोगों ने पीड़ित परिवार को सूचना दी. पीड़ित परिवार के द्वारा शव की पहचान के बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.
Advertisement
चौथे दिन मिली दूसरी बच्ची प्रियंका की लाश, दो बच्ची अब भी लापता
नवहट्टा: बीते रविवार को शाहपुर में कोसी नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें रविवार को ही एक वृद्ध का शव मिल गया था. उसके बाद दूसरा शव सोमवार को मिला था. चौथे दिन बुधवार को तीसरी बच्ची प्रियंका का भी शव मिला. वकील पासवान की नतिनी प्रियंका कुमारी (10) […]
प्रियंका का शव मिलते ही परिवार व गांव में मातम छा गया. परिवार व आसपड़ोस के लोगों की चित्कार से सबों की आंखें नम हो गयी है. अपनी न्यारी-प्यारी नतनी के कस्से बता नाना वकील चीख मार कर रोये जा रहे हैं. प्रियंका अपने नाना नानी के घर शाहपुर ही रहा करती थी. हालांकि अंचल प्रशासन ने कागजी कार्रवाई करते हुए प्रियंका के परिजन को भी चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है.
दस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक
नवहट्टा. सरकारी कैलेंडर के अनुसार 15 जून से ही बाढ़ की अवधि घोषित है. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई तरह के सरकारी व्यवस्था करने का प्रखंड स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिया है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ अवधि घोषित होने के 10 दिन बाद भी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक अब तक नहीं की गई है.
जिस कारण तटबंध के भीतर के कई तरह की समस्या से आम लोगों को जूझना पड़ता है. इस कारण प्रशासन द्वारा चिह्नित घाटों पर सरकारी नावों का भी परिचालन शुरू नहीं हो सका है. जबकि बीते रविवार को पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत भी हो चुकी है. फिर भी प्रशासन सजग होता नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement