* नया बाजार के बायपास सड़क पर हुई घटना, नवहट्टा से आ रहा था वाहन
सहरसा : शहर के नया बाजार बायपास सड़क पर बुधवार को एक अनियंत्रित मैक्सी ने किराना दुकान में सीधी टक्कर मार दिया. घटना में ड्राइवर सहित गाड़ी पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल बेहतर उपचार के लिए ले जाया गया. मालूम हो कि एक टाटा 407 सवारी मैक्सी गाड़ी (जेएच 04 ए 1610) बुधवार को नवहट्टा से सहरसा आ रही थी.
उसी क्रम में सहरसा नरियार बायपास रोड में घुसने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर एक किराने की दुकान में जाकर सीधी टकरा गयी, जिससे गाड़ी पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गये. दुर्घटना में जहां गाड़ी का अगला भाग का शीशा पूरी तरह टूट कर चकनाचूर हो गया, वहीं गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और गाड़ी के ड्राइवर दयानंद महतो को बुरी तरह से गाड़ी में फंसा देख लोगों ने उसे किसी तरह निकाल कर बाहर किया.
शेष फंसे लोगों को भी स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की खबर मिलते ही सदर थाने से पहुंची पुलिस दल ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त कर दुर्घटनाग्रस्त मैक्सी को जेसीबी के सहयोग से सदर थाना ले आयी. इस दुर्घटना में गाड़ी के चालक पंचगछिया पटोरी निवासी देवेंद्र राय का जहां दाहिना पैर टूट गया है.
वहीं अन्य घायलों में बेंगहा निवासी शंभु साह, नवहट्टा के गोविंदपुर निवासी रामदेव यादव, अनार देवी, नौलखा निवास मो कयुम, सुपौल राघोपुर निवासी डोमनी राय, बेंगहा के मनोज साह, बरियाही के पवन कुमार, नवहट्टा चंद्रेश्वरी कामत को गंभीर चोट आयी है, जबकि लगभग आधा दर्जन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.