सहरसा : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ शशि रानी ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों के समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने, इंट्राकेट के महीनों से उपलब्ध नहीं रहने सहित अन्य अनियमितताओं पर उपनिदेशक बिफर पड़ी.
डॉ शशि ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों पर नजर रखना, लोगों को सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेवारी सिविल सजर्न की है. यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो यह सरासर लापरवाही का मामला है. इंट्राकेट के महीनों से उपलब्ध नहीं रहने की बाबत उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समिति द्वारा अब तक उपलब्ध नहीं कराया जाना दुखद है. लेकिन अस्पताल प्रशासन को पंद्रह हजार रुपये तक की दवा खुले बाजार से खरीद कर मरीजों को उपलब्ध कराने का अधिकार दिया गया है.
डॉ शशि ने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र इंट्राकेट खरीदने का निर्देश दिया. प्रसव वार्ड में वर्षो से पदस्थापित नर्स विनीता वर्मा को हटाने का कई बार निर्देश देने के बाद भी नहीं हटाये जाने पर अविलंब हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सीएम की सेवा यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक सहरसा सदर अस्पताल का दौरा करेंगे.