महिषी : क्षेत्र की आरा पट्टी पंचायत के मुरली निवासी सकल सादा ने सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा पर अभद्र व्यवहार करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए जलई ओपी में आवेदन दिया है. पीड़ित सकल ने बताया कि पिछले 24 अप्रैल को मुरली स्थित विधायक रत्नेश की बहन कारो देवी के यहां श्राद्ध की बैठक हो रही थी.
बैठक में मौजूद विधायक ने मारपीट की. वहीं, ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. विधायक रत्नेश सादा ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.