सहरसा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में दिये जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में बुधवार को माइक्रो आब्जर्वर तथा द्वितीय पाली में गश्ती दल दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का जायजा लेने मधेपुरा के सामान्य प्रेक्षक पुनीत गोयल व खगड़िया लोकसभा के लिये बनाये गये सामान्य प्रेक्षक पी रणजीत बासा ने लिया. उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो आब्जर्वरों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
Advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने दिया दिशा निर्देश
सहरसा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में दिये जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में बुधवार को माइक्रो आब्जर्वर तथा द्वितीय पाली में गश्ती दल दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का जायजा लेने मधेपुरा के सामान्य प्रेक्षक पुनीत गोयल व खगड़िया लोकसभा के लिये […]
साथ ही उन्होंने जानकारी से संबंधित कागजात भी उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटे पहले या मतदान से पहले दिन शाम को मतदान केंद्र पर पहुंच जायें मतदान के पश्चात वे मतदान केंद्र से संबंधित मतदान दिवस की गतिविधियों का ब्योरा प्रेक्षक को प्रस्तुत करें.
बहु मतदान स्टेशन वाले भवनों पर तैनात सूक्ष्म प्रेक्षकों को थोड़े, थोड़े अंतराल पर उसी कैंपस में स्थित उन मतदान केंद्रों का दौरा करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रेक्षण के दौरान किसी प्रकार का उल्लंघन पाये जाने की स्थिति में उपलब्ध संचार माध्यमों से सामान्य प्रेक्षकों को तत्काल सूचित करें. उन्होंने कहा कि संग्रह केंद्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षकों द्वारा जनरल प्रेक्षकों को रिपोर्ट किया जाएगा.
पुनः मतदान का निर्णय लेने के लिए रजिस्टर 17 ए की संवीक्षा सहित सूक्ष्म प्रेक्षक की रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा. आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 266 सूक्ष्म प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी, एन एन मिश्र, पुरुषोत्तम पासवान, कमल किशोर चौधरी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement