21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने लगाया पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर धमकाने का आरोप, होगा स्थानांतरण

सहरसा : सोनवर्षा राज. महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय बलैठा पूर्वी की सहायक शिक्षिका द्वारा पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर शराब के नशे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने व धमकाने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत पीड़ित सहायक शिक्षिका मोनी कुमारी ने पूर्व प्रधानाध्यापक मनकिशोर यादव के विरुद्ध सोनवर्षा के बीडीओ को आवेदन […]

सहरसा : सोनवर्षा राज. महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय बलैठा पूर्वी की सहायक शिक्षिका द्वारा पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर शराब के नशे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने व धमकाने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत पीड़ित सहायक शिक्षिका मोनी कुमारी ने पूर्व प्रधानाध्यापक मनकिशोर यादव के विरुद्ध सोनवर्षा के बीडीओ को आवेदन दिया है.

वहीं मामले में बीडीओ के निर्देश पर बीईओ मिथलेश कुमार सिंह ने विद्यालय जांच के उपरांत मामला सही पाये जाने पर आरोपी पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनकिशोर यादव को अन्यत्र दूरस्थ विद्यालय में स्थानांतरित किये जाने की अनुशंसा जिला के वरीय पदाधिकारियों से की है.
पीड़ित सहायक शिक्षिका मोनी कुमारी द्वारा सोनवर्षा के बीडीओ को उपलब्ध कराए गए आवेदन अनुसार बीते छह फरवरी को सहायक शिक्षिका मोनी कुमारी तथा सीता कुमारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक से टीएलएम मद की राशि की जानकारी मांगी. जिस पर शराब के नशे में धुत आरोपी शिक्षक मनकिशोर यादव ने कहा कि राशि आ गयी हैं, लेकिन तुमलोगों को नहीं मिलेगी. शिक्षिका द्वारा प्रधानाध्यापक को नशे में होने तथा ऐसा क्यों बोल रहे हैं कहने पर पर आरोपी शिक्षक ने अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
शिक्षिका मोनी कुमारी ने दिए आवेदन में यह भी आरोप लगाया है की आरोपी पूर्व प्रधानाध्यापक मनकिशोर यादव हफ्ते में महज एक से दो दिन विद्यालय आते हैं तथा शराब के नशे में धुत रहते हैं. स्थानीय होने की वजह से डराते धमकाते रहते हैं. जिस वजह से पीड़ित शिक्षिका विद्यालय आने से भी डरती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें